ऑक्सीजन आपूर्ति में दिक्कत हो तो सीधे पटना हाईकोर्ट को इस आइडी पर
करें ईमेल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति और इलाज में लापरवाही को लेकर तमाम शिकायतों के बाद पटना हाईकोर्ट ने खुद आम लोगों से सीधे संपर्क का रास्ता अख्तियार किया है। बिहार सरकार की तैयारियों और कोर्ट में दाखिल जवाब से असंतुष्ट कोर्ट ने अपनी एक ईमेल आइडी जारी की है, जिसपर ऑक्सीजन आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह शिकायत सीधे न्यायालय तक पहुंचेगी। गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर रोजाना सुनवाई कर रहा है। इस खबर में आपको पटना हाईकोर्ट की वह ईमेल आइडी भी मिलेगी, जिसपर आप शिकायत कर सकते हैं।
पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर बनाई गई तीन सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट है कि ऑक्सीजन की कमी और अनियमित आपूर्ति के कारण राजधानी के तीन बड़े अस्पतालों में ही करीब एक हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। हाईकोर्ट में कोरोना मामले पर सुनवाई के दौरान बुधवार को एक्सपर्ट कमेटी ने अदालत को यह रिपोर्ट सौंपी।
न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह एवं न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने शिवानी कौशिक और गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों को 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एक त्वरित कार्ययोजना अदालत को दें।
इसके पहले कमेटी ने खंडपीठ को बताया कि सरकार के दावे के विपरीत अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसके चलते पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और मेदांता का अस्पताल प्रशासन संक्रमितों को भर्ती नही कर पा रहा है। तीनों अस्पतालों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज लौट रहे हैं।
कमेटी ने बताया कि पीएमसीएच में 1750 बेड की सुविधा है किंतु उसमें केवल 770 बेडों पर ही कोविड मरीजों को रखा गया है। इसी तरह आइजीआइएमएस के पास 1070 बेड की क्षमता है, लेकिन ढाई सौ बेड पर ही मरीज हैं। वही पांच सौ बेड वाले मेदांता अस्पताल को आज तक कोरोना मरीजों के लिए शुरू नही किया जा सका है।
यह भी पढ़े
पिता के शव के साथ रातभर लिपटकर सोती रही मासूम, दोस्त के वीडियो कॉल से पता चला हो चुकी है मौत
गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार
कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा
दुश्मन समझे जाने वाले देश भी साथ आए!
रघुनाथपुर में दो लोगों की कोरोना से हो गई मौत, अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में चल रहा था ईलाज