जानिए ऑटो चालक से गैंगस्टर बने लालू यादव के आतंक की कहानी, 18
साल में 82 मुकदमों की ‘छलांग’
पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश एक लाख के इनामी गैंगस्टर लालू यादव को मऊ पुलिस (Mau Police) ने एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया. सुबह करीब 4 बजे यह मुठभेड़ सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ के पास हुई. बता दें गैगस्टर लालू यादव पर 82 संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज थे. 18 साल की उम्र से ही उसने जरायम की दुनिया में प्रवेश किया. 2003 में उसके खिलाफ कोपागंज थाना क्षेत्र में पहला मुकदमा दर्ज हुआ. उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगभग 38 साल की उम्र तक उसके ऊपर 82 मुकदमे दर्ज हो गए.
कभी लालू यादव कक्षा 8 तक पढ़ाई करने के बाद किराए पर ऑटो लेकर चलाता था. लेकिन 2003 के बाद स्थानीय हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर रमेश सिंह काका गैंग से जुड़ गया. वह जौनपुर में सोना व्यापारी की दुकान से दो करोड़ की डकैती, भदोही में 25 लाख कैश बैंक की लूट, मिर्जापुर व वाराणसी में स्वर्ण व्यवसाई से लूट, जनपद में आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद सिंह को दिनदहाड़े हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था.
पत्नी को निर्विरोध चुनाव जितवाया
यही नहीं अपराध और भय के बल पर उसने 2015 के पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी रीमा यादव को ग्राम प्रधान बनवाया. 29 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रीमा यदव को ब्लाक प्रमुख पद के लिए 64 नंबर वार्ड से निर्विरोध बीडीसी सदस्य बनवा दिया. निर्वाचन के बाद उसका लक्ष्य ब्लाक प्रमुख पद को हथियाना था.
जानकारी के अनुसार अति महत्वाकांक्षी रखने वाला लालू कम उम्र से ही किसी पर विश्वास नहीं करता था. वह प्रदेश की सक्रिय राजनीति में शामिल होना चाहता था. लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उसे जिला छोड़कर फरार होना पड़ा था.
पंचायत चुनाव प्रभावित करने गुपचुप आता था गांव: एसपी
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण ही गुपचुप तरीके से गांव में उसका आवागमन था, जिसकी सूचना हमारी टीम को मिली. जिसके फलस्वरूप मंगलवार की रात्रि में 3:30 बजे के आसपास उसे घेर लिया. जवाबी फायर में मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत का चुनाव जिता दिया था और गणित में लगा था अपने पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनाने के लिए. उस दशा में उसके पत्नी के विरोध में कोई भी उम्मीदवार विरोध करता तो रास्ता साफ करने के लिए उसकी हत्या भी कर सकता था. लिहाजा ऐसे मौके पर चुनाव को भी प्रभावित कर सकता था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके खिलाफ 80-85 मुक़दमे दर्ज थे. उसने वर्ष 2019 में मऊ के आरटीआइ कार्यकर्ता बालगोविंद की हत्या की थी. उसके अलावा वह जौनपुर में दो करोड़ की डकैती, भदोही गार्ड कोगोली मारकर कैश वैन लूटने, मीरजापुर एवं वाराणसी में सोनार के यहां डकैती डालने के मामले में वांछित था.
यह भी पढ़े
पढ़े किन देशों ने भारत को कोरोना से लड़ने के लिए दिए कितने मेडिकल उपकरण और सामान
राजद सुप्रीमोंं लालू यादव की जमानत प्रक्रिया पूरी, जेल से बाहर आकर बेटी मीसा के घर जाने की संभावना
ऑक्सीजन आपूर्ति में दिक्कत हो तो सीधे पटना हाईकोर्ट को इस आइडी पर करें ईमेल
पिता के शव के साथ रातभर लिपटकर सोती रही मासूम, दोस्त के वीडियो कॉल से पता चला हो चुकी है मौत
गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार
कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा