ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर एक युवक की मौत,दूसरा हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर और रामपुर चंवर रोड़ में ट्रैक्टर को पलट जाने से एक की मौत हो गई।वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गिरी टोला निवासी हरि साह के पुत्र मनीष कुमार 20 वर्ष बताया जाता है। वहीं घायल रामपुर गिरी टोला के निवासी और ट्रैक्टर मालिक रामप्रीत गिरी के पुत्र संत कुमार गिरी है। वहीं इस घटना में अन्य लोगों को घायल की सूचना मिल रही है। घटनास्थल पर जामो थानाध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने पुलिसबल के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। बता दें की गुरुवार को बहादुरपुर रामपुर चवर में मनीष कुमार और संत कुमार सहित अन्य ट्रैक्टर से मिट्टी लेने बहादुरपुर चंवर में गए थे। मिट्टी लेकर आने के क्रम में बहादुरपुर- रामपुर चंवर के घुमाव पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां ट्रेक्टर में मनीष कुमार और संत कुमार दब गए। ट्रैक्टर संत कुमार गिरी चला रहा था। वहीं मनीष कुमार ट्रेक्टर पर बैठा हुआ था। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बड़हरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को सीवान रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में मनीष कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल संत कुमार की इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
इधर मौत की सूचना को पाकर रामपुर गिरी टोला गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों की चीत्कार से सबकी आँखे नम हो जा रही थीं।
यह भी पढ़े
12 साल की नौकरानी से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो, जला दिया जिंदा, बाप-बेटा गिरफ्तार
साली के चक्कर में 8 महीने की गर्भवती पत्नी को गोलियों से भूना, पड़ोसी को भी मारी गोली
प्रेमी के दूसरी महिला से फोन पर करना गुजरा नागवार, प्रेमिका ने उतार दिया मौत के घाट
रेलवे पटरी के पास नाबालिग लड़की का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जानिए ऑटो चालक से गैंगस्टर बने लालू यादव के आतंक की कहानी, 18 साल में 82 मुकदमों की ‘छलांग’