मेरा सांसद निधि का खर्च कोरोना मरीजों पर करे प्रशासन : सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सांसद निधि का खर्च कोरोना संक्रमितों के जीवन बचाने के लिए किए जाने की घोषणा महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा किया गया है । उन्होंने जिलाधिकारी सिवान
एवं सारण को अपने सांसद निधि का खर्च कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का जीवन रक्षा पर खर्च
करने को कहा है । सांसद के इस पहल से पूरे क्षेत्रवासियों में खुशी है । सांसद ने कहा कि
अभी जीवन बचना सबसे आवश्यक काम है । उन्होंने कहा कि महराजगंज संसदीय क्षेत्र पर अपने सांसद
निधि का खर्च कोरोना संक्रमितों पर खर्च करने का निर्णय लिया है । सांसद ने कहा कि उनको खुशी होगी की उनके सांसद निधि का खर्च इस महामारी से बचाव पर अपने क्षेत्र के लोगों पर होगी । सांसद ने कहा कि भयभीत न हो लेकिन बे कारण घर से न निकले । मास्क का प्रयोग जरूर करें , सरकार के नियम के अनुसार दो गज की दूरी को बनाए रखे । उन्होंने कहा टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर भाग लें । गाइड लाइन का पालन जरूर करें । सांसद ने कहा कि वे
खुद क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर कोरोना से लडने की तैयारी का जायजा ले रहा हुं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना मुक्त भारत
बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मीडिया भी इस संक्रमण काल
में देश के साथ खड़ा है ।
यह भी पढ़े
किसकी जीत-किसकी हार? जानें- पांच राज्यों में किसकी सरकार?
कोरोना का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा
मासिक धर्म में टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर एक युवक की मौत,दूसरा हुआ घायल