बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार सरकार में सबसे बड़े अधिकारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना वायरस से संक्रमण होने के कारण निधन हो गया। निधन की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताई जा रही है। इसका मतलब यह है कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मुख्य सचिव का इलाज पिछले करीब 15 दिनों से पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। यह खबर मुख्यमंत्री को तब मिली, जब वे कोरोना संक्रमण के कारण उपजे हालात से निबटने के लिए बिहार मंत्रिमंडल की बैठक कर रहे थे।
इसी साल फरवरी में संभाला था कार्यभार
मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इसी साल 27 फरवरी को अपने नए पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले वे विकास आयुक्त के पद पर थे। वरीयता के लिहाज से शीर्ष पर होने के कारण दीपक कुमार के बाद उन्हें मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी। बिहार के ही पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। इसी साल 31 अगस्त को उन्हें अपने पद से सेवानिवृत्त होना था।
राज्य सरकार में कई शीर्ष पदों पर कर चुके थे काम
जब उन्हें मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब वे विकास आयुक्त के साथ ही बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक के भी प्रभार में थे। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से पढ़ाई की थी। विकास आयुक्त बनने से पहले वे जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव रहे। वे बिहार में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के तौर पर भी काम किया था।
यह भी पढ़े
अवकाशप्राप्त बैंककर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई
कोरोना से जंग हार गये पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोस्वामी
टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
सीएम योगी ने 15 दिन में कोरोना को हराया, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को धन्यवाद कहा
तंगहाली में जी रहे हैं‘श्री कृष्णा’ के ‘भीष्म पितामाह’
वोट डालकर ही मरूंगा कहने वाले बुजुर्ग की बैलेट पर मोहर मारते ही थम गयी सांसें