बड़े काम का है नारियल पानी, कोरोना के उपचार में उपयोगी होने से बढ़ी मांग
नारियल पानी को लेकर क्या है चिकित्सकों की राय
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
गर्मी से निजात पाने में उपयोगी कोरोना के संक्रमण काल में बेरोजगारों के लिए रोजगार का बड़ा साधन बन गया है। कोरोना संक्रमितों के उपचार में बेहद उपयोगी होने की वजह से हाल के दिनों में इसकी मांग काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि शहर के साथ ही साथ कस्बों और ग्रामीण इलाकों के छोटे बाजारों में भी नारियल पानी का कारोबार चल पड़ा है।
कोलकाता से होती है नारियल की आपूर्ति
बिहार में हरे नारियल की आवक मुख्य रूप से कोलाकाता से होती है। सीवान के रोहित मिश्रा की माने तो इन दिनों नारियल पानी की मांग काफी बढ़ गई है। कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों को पिलाने के लिए काफी लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं। मांग अधिक होने की वजह से इन दिनों इसकी कीमतों में भी काफी उछाल आ गया है। कोलकाता में ही हरे नारियल का रेट काफी अधिक हो गया है। यहां लाने के बाद साइज के हिसाब से नारियल की बिक्री 60 रुपये से लेकर 80 रुपये तक हो रही है। सामान्य दिनों में 50 रुपये में नारियल की बिक्री होती थी।
कोरोना संक्रमितों के लिए है बेहद फायदेमंद
आयुर्वेदाचार्य डा. आर के पांडेय बताते हैं कि कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए लोग डीहाईड्रेशन का शिकार हो जा रहे हैं। संक्रमण की चपेट में आए मरीज में एंटीआक्सीडेंट की कमी आ जाती है। जिससे शरीर में साल्ट, सोडियम, पोटेशियम आदि तत्वों की मात्रा काफी कम हो जाती है। जिसका सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। नारियल पानी से इन तत्वों की कमी आसानी से पूरी हो जाती है। तरल होने की वजह इस कमी को तेजी से दूर करने में भी सक्षम है। डा. त्रिपाठी का कहना है कि मरीज को नारियल पानी सीधे नहीं पिलाना चाहिए। पहले उसे गिलास में निकालकर कुछ देर तक छोड़ दें। सामान्य तापमान होने के बाद ही उसका उपयोग करेें। फल के अंदर होने पर नारियल पानी का तापमान कम होता है। जो मरीज को नुकसान पहुंचा सकता है।
वरिष्ठ फिजिशियन डा. आशुतोष दिनेन्द्र का कहना है कि नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट को प्रमोट करने का वाला बेहतरीन पेय पदार्थ है। चूंकि प्राकृतिक है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना काफी लाभकारी है। यह खून में इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगडऩे नहीं देता। ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान लूज मोशन होने पर यह ओआरएस घोल की तरह कार्य करता है। चूंकि गर्मी बहुत है इसलिए नारियल पानी इस मामले में और भी प्रभावी है। यही वजह है कि विशेषज्ञ, कोरोना संक्रमित मरीजों को इसके इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
गोरखपुर में आज रात से 83 घंटे की बंदी, जानें- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
अब शादी का पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य, गलत जानकारी दी तो होगी दो साल तक की सजा
अवकाशप्राप्त बैंककर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई
कोरोना से जंग हार गये पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोस्वामी
टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
सीएम योगी ने 15 दिन में कोरोना को हराया, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को धन्यवाद कहा
तंगहाली में जी रहे हैं‘श्री कृष्णा’ के ‘भीष्म पितामाह’
वोट डालकर ही मरूंगा कहने वाले बुजुर्ग की बैलेट पर मोहर मारते ही थम गयी सांसें