बिहार में आज मिले 15853 नए संक्रमित, राजधानी पटना की हालत खराब.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना के तेज रफ्तार ने बिहार को बेदम कर रखा है. संक्रमण और मौतों का दर तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़े डरावने होने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 15853 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये हैं. चौंकानेवाली स्थिति यह है कि राज्य के आठ ऐसे जिले हैं जहां पर हर जिले में 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं.
राजधानी पटना में सर्वाधिक 2844 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिला में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1203 हो गयी है. गया राज्य का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव वाला दूसरा जिला बन गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कोरोना पॉजिटिव के नये संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार नालंदा जिला में 881 नये मामले, बेगूसराय जिला में 786, मुजफ्फरपुर जिला में 638, पूर्णिया जिला में 613, पश्चिम चंपारण जिला में 573 और समस्तीपुर जिला में 500 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
इसके अलावा मधेपुरा में 346, मधुबनी में 490, मुंगेर में 191, ,सहरसा में 328, सारण में 457,अररिया में 219, अरवल में 129, औरंगाबाद में 436, बांका में 249, भागलपुर में 443, भोजपुर में 138, बक्सर में 89, दरभंगा में 213, पूर्वी चंपारण में 251, गोपालगंज में 348, जमुई में 305 मामले सामने आए.
जहानाबाद में 177, कैमूर में 131, नवादा में 150, रोहतास में 274 कटिहार में 280, खगड़िया में 270, किशनगंज में 162, लखीसराय में 178, शेखपुरा में 151, शिवहर में 71, सीतामढ़ी में 150, सीवान में 406, सुपौल में 391 और वैशाली जिला में 315 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 77 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती हुई नहीं दिख रही है। बिहार में एक दिन में रिकार्ड 15 हजार 853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घण्टे पूर्व की तुलना में 2764 अधिक नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या में 17.43 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी। जबकि गुरुवार को राज्य में 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी और संक्रमण की दर 13.35 फीसदी थी।
पटना में सर्वाधिक 2844 नए संक्रमित मिले
विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 2844 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। विभाग के अनुसार बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500 और पश्चिमी चंपारण में 573 नए कोरोना संक्रमित मिले।
ये भी पढ़े…
- चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में लागू हुईं लॉकडाउन जैसी पाबंदियां.
- परमबीर सिंह का नया लेटर बम: महाराष्ट्र के DGP के खिलाफ शिकायत.
- देश में आए 3.86 लाख मामले,3498 लोगों की मौत.
- संसार में संक्रमितों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार, आज 15 हजार से ज्यादा की मौत.
- बड़े काम का है नारियल पानी, कोरोना के उपचार में उपयोगी होने से बढ़ी मांग