गोपालगंज के माध्यमिक एवं साक्षरता डीपीओ मोहन प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थापित माध्यमिक एवं साक्षरता के डी पी ओ मोहन प्रसाद आज सेवानिवृत्त हो गए।श्री प्रसाद की 2019 में इनकी पदोन्नति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में हुआ। पदस्थापन गोपालगंज जिले में हुआ। तत्कालीन समय में पदस्थापित चार कार्यक्रम पदाधिकारी गणों में सबसे वरिय एवं अनुभवी होने के कारण माध्याहन भोजन योजना विभाग की जिम्मेदारी इन्हे दी गई।एक साल तक इस विभाग में कार्यरत रहते हुए इनकी पदोन्नति जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पद पर हुई, और इन्हें शिक्षा विभाग के महत्व पूर्ण पद माध्यमिक एवं साक्षरता जैसे दो विभाग के जिम्मेदारी प्रदान की गई। इस पद को बखूबी तरीके से संभालते रहे। इस बीच 28 फरवरी 2021को तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने के उपरांत निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, पटना के आदेशानुसार 01/03/2021 को शिक्षा विभाग के सबसे वरिय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी होने के कारण इन्हें प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार भी प्राप्त हुआ। मोहन प्रसाद शिक्षा विभाग में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए कुछ ही दिन हुए थे कि इसी बीच मधुबनी जिले से जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने स्थानांतरित होकर दिनांक 09/04/2021 को जिला मे योगदान करने के साथ-साथ अपने पद का प्रभार श्री प्रसाद से ग्रहण किया । श्री प्रसाद30 वर्षों तक सेवाएं प्रदान करते हुए सेवा निवृत्त हो गये।
यह भी पढ़े
जमशेदपुर के तीहरे हत्याकांड से जरायम के दुनिया में मो0 शहाबुद्दीन का हो गया दबदबा
सीवान के डॉन, साहेब डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन नहीं रहे।
बड़ी खबर: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन, दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, किए गए वेंटिलेटर पर शिफ्ट