नहीं रहे जापान के सुमो पहलवान, कुश्ती के दौरान सिर के बल गिरने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जापान में सूमो कुश्ती के दौरान सिर के बल गिरने के एक महीने के बाद 28 साल के पहलवान हिबिकिरोयू की मौत हो गई। जापान सूमो संघ ने गुरुवार को बताया कि हिबिकिरोयू की मौत सांस लेने में परेशानी से हुई। इस घटना के बाद जापान में खेल के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति की प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। हिबिकिरोयू का असली नाम मितसुकि अमानो था।
एक टूर्नामेंट में 26 मार्च को बाउट (कुश्ती) के दौरान प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने उन्हें सिर के बल पटक दिया था। इसके बाद वह कुछ मिनटों तक अचेत रहे। सूमो अधिकारियों ने थोड़ा इंतजार करने के बाद चिकित्सकों को बुलाया। स्ट्रेचर पर ले जाते समय वह होश में आ गए थे। इस पहलवान ने सूमो अधिकारियों से कहा कि ऐसा लगा रहा कि उसका निचला शरीर लकवाग्रस्त हो गया है।
निकान स्पोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था। जापानी मीडिया के अनुसार घटना के बाद सूमो पहलवान को प्राथमिक उपचार देने के लिए वहां कोई चिकित्साकर्मी मौजूद नहीं था। सूमो अधिकारियों ने कहा कि हिबिकिरोयू की मौत चोट से जुड़ी हुई है। हिबिकिरोयू ने 2011 में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़े
ममता ने बंगाल के साथ जीता नंदीग्राम का भी संग्राम, 1200 वोट से जीता, शुभेंदु अधिकारी को दी मात
शादी के चार महीने बाद पत्नी से भरा दिल, पति ने दोस्तों को दी हत्या की सुपारी
मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से मौत
भगवानपुर हाट के पूर्व बीईओ के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक जताया
किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रबंधन का काम अब नहीं करेंगे प्रशांत किशोर
करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन