सीवान में दो बसों की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिलेे के सराय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाखी समीप गुजरी छपरा-गोपालगंज एक्सप्रेस वे पर शनिवार की दोपहर दो बस की सीधी टक्कर में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस ने डिवाइडर में लगे ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायल हुए लोगों के स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि
मां थावे भवानी एवं एक्सप्रेस इंडिया प्रा. लिमिटेड नाम की एक बस 10 यात्रियों को लेकर एकमा से हरदिया मोड़ होते अतरसुवा बाईपास से दिल्ली जा रही थी। जबकि दूसरी तरफ तरवारा मोड़ से एक बस 40 यात्रियों को लेकर सिवान से पटना की तरफ जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें वैशाखी हाइवे के पास पहुंची सड़क पार करने के क्रम में आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में दोनों बसों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर सराय ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बसों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं घायलों हुए में दिल्ली जा रही बस का खलासी धनवति देवरिया छपरा का गोलू कुमार, छपरा निवासी ड्राइवर इंद्रजीत सिंह, एकमा निवासी शिवबली, छपरा के राजू सिंह, आर्यन कुमार, अरुण सिंह शामिल थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना के एक घंटे पूर्व सिवान से तरवारा जा रही कार व अतरसुवा बाइपास से हरदिया मोड़ की तरफ जा रही ट्रक में टक्कर हुई थी जिसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।
यह भी पढ़े
प्रेमिका के साथ सात साल रंगरेलिया मना दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, हुआ गिरफ्तार
बिना मास्क पहने शादी करने जा रहे दूल्हे को पुलिस ने रोका, पहले काटा चालान फिर दी ये नसीहत
कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने की सदर अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक
बंगाल में भाजपा को मिला बड़ा विस्तार, असम में सीएए के नैरेटिव पर मोदी की शानदार जीत.
पद्मश्री डॉ शांति जैन का हार्ट अटैक से निधन
बिहार के सभी पत्रकारों को कोविड-19 का लगेगा टीका