पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग
श्रीनारद मीडिया,देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एजाज अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में सोमवार को बसन्तपुर स्थित उनके ट्रैक्टर एजेंसी पर एक बैठक हुई । बैठक में उनके समर्थकों द्वारा ये कहा गया कि पूर्व सांसद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई जबकि उनको कोरोना से संक्रमित बताया गया था लेकिन इसमें जेल प्रसाशन पर बहुत सारे सवाल खड़े होते है कि अगर उनकके वार्ड में सिर्फ उनको ही रखा जाता था किसी के आने जाने की अनुमति नही थी तो उनको कोरोना हुआ कैसे ? उसके बाद जब उनको हॉस्पिटल ले जाया गया तब वो अपने पैरों पे चलकर स्वयं हॉस्पिटल में गये ,लेकिन दूसरे दिन से ही उन्हें भेंडिलेटर पर डाल दिया गया, उसके बाद 3 दिन बाद उनका देहांत हो जाता है।उधर पूर्व सांसद के बेटा ओसामा सहाब का कहना है कि कोरोना की जांच निगेटिव आई थी।तो कही न कही इसमें हॉस्पिटल प्रसाशन को भी संदेह के घेरे में लिया जा रहा है।चुकी पूर्व सांसद बिहार के 4 बार सांसद रहे है 2 बार बिधायक रहे है इस लिए बिहार सरकार से हमलोग मांग करते है कि सीबीआई के द्वारा इस मामले का निस्पक्ष जांच हो और हमारे मुखिया श्री नीतीश कुमार पे हमलोगों को भरोसा है कि वो जरूर न्याय दिलाएंगे। मौके पर मौजूद समर्थको में मारूफ अली,राजा पासवान,गयासु रहमान, आलोक कुमार, इसराफिल, ओसामा इनाम, ब्लॉक कुमार, रामदर्शन, राजू अली , संजीत, वज़ीर अहमद, इत्यादि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप में आरोपी गिरफ्तार
कोरोना के इलाज लिए लखनऊ न जाने पर अड़े आजम, सीतापुर में ही कराएंगे इलाज
प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ
क्या राष्ट्रीय राजनीति में ममता बनर्जी का कद बढ़ेगा?
फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पत्रकारों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका