इश्क के चक्कर में पड़ गया था कुख्यात पवन सिंह, युवती ने बुलाया और किया यह हाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
नवीनगर थाना क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी कुख्यात अपराधी पवन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने बड़वान गांव निवासी रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है।उसे सोमवार को व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया हत्या मामले में मृतक के पिता रामकुमार सिंह ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रमेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया था है।
पिता-पुत्री समेत तीन-चार अज्ञात पर मामला दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने प्राथमिकी में लिखा है कि रमेश सिंह की बेटी ने बुलाकर पवन की हत्या कराई है। मामले में रमेश के अलावा उसकी बेटी को आरोपित किया है। हत्या मामले में तीन-चार अज्ञात के शामिल होने की बात भी कही गई है। बताया है कि रमेश की बेटी ने ही पवन को बुलाया और उसकी हत्या करा दी। घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
कुख्यात पवन की कनपटी में मारी गई थी गोली
थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार रात कुख्यात अपराधी पवन को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पवन की हत्या पाती गांव के बधार में की गई थी। उसकी कनपटी में गोली मारी गई थी। पवन सिंह हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मामलों में आरोपित था। आरंभ में आशंका व्यक्त की गई थी कि गैंगवार में उसकी हत्या की गई। हालांकि दैनिक जागरण ने आरंभ में ही इसे लड़की से जुड़ा मामला बताया था। प्राथमिकी में अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित रमेश की बेटी की गिरफ्तारी से सच सामने आएगा। पुलिस रमेश की बेटी की गिरफ्तारी में लगी है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उस लड़की ने हत्या क्यों कराई इसका कारण तो वही बताएगी। हालांकि रमेश सिंह से पुलिस को क्या जानकारी मिली है, इसका पता नहीं चल सका है।