नहीं रहे शिक्षकों के मजबूत आवाज व रामदुलारी उच्च विद्यालय के संस्थापक सच्चिदानन्द पुरी
# राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं वरिष्ठ कल्याण समिति,बिहार ने गहरा शोक व्यक्त किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । राजकीय मध्य विद्यालय कोहरा के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं रामदुलारी उच्च विद्यालय कोहरा के संस्थापक के अलावा राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ,एकमा अंचल के पूर्व सचिव रहे सच्चिदानन्द पुरी के निधन पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं वरिष्ठ नागरिक पेंशनर कल्याण समिति ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
इस अवसर पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष उदयशंकर”गुड्डू” ने अपने संबोधन मे कहा कि -शिक्षक समाज ने अपना एक मार्गदर्शक खो दिया।उन्होंने अपने जीवन मे जहाँ शिक्षकों की समस्या को अपनी समस्या समझकर निदान करने की दिशा मे काम किया,वहीं शिक्षा जगत मे बालिकाओं की बेहतरीन उच्च शिक्षा के लिए मांझी अंचल के कोहरा बाजार पर रामदुलारी कन्या उच्च हाईस्कूल की स्थापना कर अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।वहीं अपने कार्यकाल मे कई महत्वपूर्ण कार्य करके समाज के मजबूत हस्ताक्षर बने।वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव शिवनाथ पुरी ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत शिक्षक साथी पुरी का जीवन अनुकरणीय है.उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धान्जलि होगी।वहीं इस मौके पर शोकसभा को संबोधित करनेवालो मे बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, सहित शिक्षक नेता मंजीत कु. तिवारी,डा.राजेश यादव,संजय सिंह चुन्नू,अमित प्रकाश गिरि के अलावा वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के केदारनाथ शर्मा,जीबोधन प्रसाद,जलेश्वर पंडित,काशीनाथ सिंह,भोला प्रसाद,जयप्रकाश पुरी,सुमन गिरि,कन्हैया यादव,डा.दिलीपकुमार,लालबाबू पाण्डेय सहित कई सामाजिक बुदिजीव शामिल हुए।शोकसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव शिवनाथ पुरी नही की.वहीं सभा का संचालन केदारनाथ शर्मा ने किया।
यह भी पढ़े
दिल्ली में सुपुर्दे-खाक किया गया पूर्व सांसद शहाबदुद्दीन का शव, कोरोना से एक मई को हुई थी मौत
दिल्ली में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ,शव कब्रिस्तान लेकर गयी दिल्ली पुलिस
प्रेमी जोड़े को रातभर पेड़ में बांधकर रखा, फिर रचाई शादी
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग
पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका
डीएमके के जीतने पर महिला ने मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ, किया था वादा
प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ