पुलिस ने पथराव कांड के नौ आरोपियों को किया गिरफ्ततार, भेजे गए जेल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प और पथराव के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें पुरानी बाजार के स्व नसरुद्दीन के पुत्र अकरम अली, गणेश साह के पुत्र झूलन साह उर्फ सोहन, स्व सुभान कुरैशी के पुत्र कमरुद्दीन, आफताब कुरैसी के पुत्र वसीम कुरैशी,रामजी साह के पुत्र नकुल साह, प्रह्लाद साह के पुत्र दीपक सोनी सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि गत रविवार की देर शाम को बड़हरिया पुरानी बाजार में एक गाड़ी चालक से हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने हो गए थे।जिसमें दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते पुरानी बाजार रणक्षेत्र में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। जिसकी सूचना को पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेन्द्र राय, शैलेश कुमार सिंह, राज कुमार कश्यप ने पुरानी बाजार पहूंचकर वहां के बुद्धिजीवों के सहयोग से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था। घटना के दूसरे दिन भी दोनों पक्षों ने आपसी समझौता की कोशिश भी की थी। एसआई अमित कुमार वर्मा के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बहरहाल, पथराव कांड संख्या-114/21 के नौ आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
बस व बाइक की टक्कर में दो की हुई मौत,बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी
इश्क का चढ़ा बुखार तो पति को छोड़कर प्रेमी की हो गई दुल्हन
लॉकडाउन पर नीतीश के सहयोगी पार्टी ने जताया ऐतराज, बोली- भूख से मर जाएंगे गरीब
सीवान में बस बाइक के टक्कर में सात निश्चय योजना के जेई की मौत
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 21 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लगा सकती है मोदी सरकार.
बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी.