बिहार में मिले 14,794 नए संक्रमित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में पिछले 24 घंटे में 94,891 सैम्पल की जांच में 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की मंगलवार को पहचान हुई। इस तरह राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.59 फीसदी रहा। प्रदेश में एक दिन पूर्व 11,407 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 72,658 सैम्पल की कोरोना जांच हुई थी। पिछले 24 घंटे में ही 22,233 अधिक सैम्पल की जांच हुई तो कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 3,387 बढ़ गयी। वहीं, एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 15.69 फीसदी थी।
पटना सहित सात ज़िलों में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य में पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 2681 नए संक्रमित मिले। वहीं, औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमूई में 538, नालन्दा में 618, वैशाली में 637 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मिले।
29 ज़िलों में 100 से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 29 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
देश के लिए दो अच्छी और एक बुरी खबर है। बुरी खबर ये है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया है। यानी अब तक यहां 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
अब पहली अच्छी खबर ये है कि पहली बार भारत में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग रिकवर हुए हैं। अब तक पूरी दुनिया में एक साथ इतने मरीज ठीक नहीं हुए हैं। दूसरी अच्छी खबर ये है कि सोमवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3 लाख 55 हजार 680 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 30 अप्रैल के बाद से मरीजों की नए संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है।
30 अप्रैल को एक दिन में रिकॉर्ड 4.02 लाख मरीजों मिले थे। इसके बाद शनिवार को 3.92 लाख और रविवार को 3.70 लाख केस मिले थे। पिछले हफ्ते से इस हफ्ते की तुलना करें तो इस दौरान 15% केस में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
एक हफ्ते में 41% मौतें बढ़ीं, ये दुनिया में सबसे ज्यादा
सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है। इस दौरान 24 हजार 503 मरीजों की मौत हुई है। हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है। यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी। दुनिया के टॉप-10 देशों से तुलना करें तो भारत के अलावा तुर्की, अर्जेंटिना, जर्मनी और कोलंबिया में ही मौतों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है। बाकी अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ईरान जैसे देशों में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.55 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,436
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.18 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.02 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.66 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.22 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 34.43 लाख
कोरोना अपडेट्स
- आखिरकार बिहार ने भी संक्रमण की चेन रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला ले लिया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक और गोवा के बाद लॉकडाउन लगाने वाला बिहार सातवां राज्य बन गया है। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक बैठक की थी। आज सरकार ने 15 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने के फैसले की घोषणा कर दी।
- महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के 5 नए स्ट्रेन मिले है। दिल्ली से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 35 सैंपल में ये स्ट्रेन पाए गए। नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और नागपुर मेडिकल कॉलेज में आए संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए पुणे और दिल्ली भेजे गए थे। 74 में से 35 सैंपल में 5 म्यूटेशन पाए गए। इसमें से 26 सैंपल में डबल म्यूटेशन होने की बात इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के सहयोगी प्रोफेसर डॉ. रवींद्र खडसे ने कही है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में एक और पॉजिटिव ट्रेंड है। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 मई को यह 78% था। 3 मई को 82% हो गया। इंडस्ट्री की ऑक्सीजन को मेडिकल परपस से इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं। इस बारे में हम स्टेट से भी बात कर रहे हैं। अब देश में 1050 में PSA ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है। ऑक्सीजन प्लांट के पास ही कोविड सेंटर बनाए जाएंगे।
- रोम से अमृतसर आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, यह फ्लाइट बुधवार को आई थी।
- केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का सोमवार को निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं।
- विपक्ष के 13 दलों के नेताओं ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें सरकार से बड़े पैमाने पर पूरे देश में मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने की अपील की है। नेताओं का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह होती जा रही है। इसे रोकने में केवल वैक्सीनेशन ही कारगर साबित होगी।
- ये भी पढ़े…
- नहीं संभल रहा तो सेना को सौंप दें कोविड प्रबंधन का जिम्मा-पटना हाईकोर्ट.
- यह एक अवसर है, और एक चुनौती.
- असम में भाजपा की वापसी क्यों हुई?
- नंदीग्राम से शुभेंदु ही जीत के ‘अधिकारी’, RO को दी गई सुरक्षा.
- जीरो से हीरो बनने की कहानी है गुलशन कुमार के संघर्ष की, ऐसे बने थे ‘टी सीरीज’ के मालिक
- जिले में 05 से 15 मई तक पूर्णतः लॉक डाउन