लापरवाह दिख रहे है लोग, प्रशासनिक आदेशों को नही मान रहे
श्रीनारद मीडिया, समरेंद्र ओझा, पचरुखी, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र के गांवो में कोरोना संक्रमण का दूसरे फेज में कम्युनिटी संक्रमण होने लगा है। दिनों दिन संक्रमण की संख्या भी बढ़ने लगी है और मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।बिहार सरकार द्वारा बुधवार 5 मई से 15 मई तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया है लेकिन अभी भी प्रशासन व प्रखण्डवासियों में सर्तकता की कमी प्रत्येक स्थानों पर देखी जा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन धरातल पर इसका कोई प्रभाव नहीं देखा जा रहा है। इसे लेकर हमारी टीम ने बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय सहित गम्हरिया बाजार,सरौति बाजार,सहलौर बाजार,तरवारा बाजार की पड़ताल की। प्रशासन कुछ जगहों पर नजर आया पर लोगों द्वारा कोविड गाईड लाइन का अनुपालन होते नही दिखा। लोग लापरवाह थे,जहां एक तरफ लोग बिना मास्क के ही नजर आए वहीं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती रही है।जिन दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे वह भी खुले हुए थे जबकि कुछ दुकानदार अपने दुकान की शटर बन्द कर वही बैठे थे और ग्राहक के आने पर दुकान खोल कर सामान दे दे रहे थे।जो यह दर्शाता है कि लोग लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल नही होने देने पर आमादा है।प्रशासन हर एक दुकानदार और ग्राहक के
पास नही बैठ सकता और ना ही बहुत ज्यादा सख्ती कर सकता है।लोगों को यह खुद समझना होगा कि यह बहुत बड़ा खतरा है और इससे हम तभी जीत सकते है जब सभी मिलकर प्रशासन के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करें।यह समय पैसे कमाने से ज्यादा जान बचाने का है।जब हम सुरक्षित होंगे तभी हमारा पड़ोसी,गांव,समाज सुरक्षित होगा।हमे कुछ दिनों के लिए सभी गतिविधियों पर स्वयं रोक लगा देनी चाहिए,चाहे वह गृह निर्माण हो,शादी ब्याह हो या फिर कोई अन्य कार्यक्रम।हमे अनावश्यक घरों से निकलना ,किसी को बुलाना,किसी के यहां जाना कुछ बन्द करना होगा तभी यह अदृश्य शत्रु प्रभावहीन होगा और हम सभी सुरक्षित होंगा।दूसरी तरफ इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन को अब वैसे लोगों से सख्ती से निपटना होगा जो सरकारी आदेशों को नही मानने पर आमादा है।
यह भी पढ़े
शहाबुद्दीन की मौत के बाद दो बड़े मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा राजद का साथ
पुलिस ने पथराव कांड के नौ आरोपियों को किया गिरफ्ततार, भेजे गए जेल
नहीं संभल रहा तो सेना को सौंप दें कोविड प्रबंधन का जिम्मा-पटना हाईकोर्ट.