पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहा हमला लोकतंत्र की हत्या – दिलीप
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार )
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और ममता बनर्जी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर खुलम खुला हमले, टारगेट कर मारपीट और महिलाओं के साथ गैंगरेप की बीजेपी नेता दिलीप कुमार सिंह की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के समर्थक और कार्यकर्ता बंगाल की पवित्र संस्कृति को कलंकित कर रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, राजाराम मोहन राय, अरविन्दो घोष, रवीन्द्र नाथ टैगोर, विद्यासागर ,वंकिमचन्द्र चटर्जी , डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदि की धरती पर लोकतंत्र की हत्या की राजनीति बंगाल की संस्कृति के विरुद्ध है। ममता बनर्जी ने बंगाल की संस्कृति को कलंकित करने का काम किया है। ऐसी अव्यवस्था को देखते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन है कि बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।वही पूरे बंगाल को सेना के हवाले कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी अपनी गुंडागर्दी और बंग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर है और वे चुनाव बाद सरकार के गठन होने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर हमला कराकर बंगाल में शासन का एक खौफनाक तस्वीर पैदा करना चाहती हैं। बंगाल को बंगालदेश बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के घटनाक्रम का गहरी निंदा करते हुए हम राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। साथ ही, उन्होंने भाजपा के मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को बंगाल में सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए आर्थिक मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियो को फांसी की सजा दी जाय।
यह भी पढ़े
लापरवाह दिख रहे है लोग,प्रशासनिक आदेशों को नही मान रहे
बिहार में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात के आसार, ओले भी गिरेंगे; इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
शहाबुद्दीन की मौत के बाद दो बड़े मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा राजद का साथ
लॉकडाउन : आमजन की लापरवाही कही पड़ ना जाये भारी