संसार में कोरोना से एक दिन में 14 हजार की मौत, सात लाख 75 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज.

संसार में कोरोना से एक दिन में 14 हजार की मौत, सात लाख 75 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है। विश्व के कई देशों में महामारी की दूसरी लहर का संकट गहराने से नए मामले और मरने वालों की संख्या तेजी बढ़ रही है। विश्वभर में बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार से अधिक कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई और सात लाख 75 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, बुधवार सुबह कोरोना पीड़ितों का वैश्विक आंकड़ा 15 करोड़ 39 लाख 53 हजार 421 हो गया। एक दिन पहले तक यह संख्या 15 करोड़ 31 लाख 77 हजार 931 थी। जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की कुल संख्या 32 लाख 23 हजार 436 हो गई है। मंगलवार तक यह आंकड़ा 32 लाख नौ हजार 349 था।

दुनिया में इस समय भारत, ब्राजील, तुर्की और ईरान जैसे देशों में संक्रमण बढ़ने से पीड़ितों और मरने वालों की संख्या में तेजी दर्ज की जा रही है। ब्राजील में बीते 24 घंटे में करीब 70 हजार नए पॉजिटिव केस पाए गए और तीन हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। इस देश में पीड़ितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 48 लाख 60 हजार से ज्यादा हो गया है। मरने वालों की संख्या चार लाख 11 हजार से अधिक हो गई है। इधर, ईरान में मंगलवार को 20 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि की गई और 344 की मौत हो गई। जबकि तुर्की में गत 24 घंटे में करीब 29 हजार नए मरीज पाए गए और 336 पीड़ितों की जान चली गई।

  • नेपाल : कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास में राजधानी काठमांडू और इसके आसपास के जिलों में लाकडाउन को 12 मई तक बढ़ा दिया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया : देश के सबसे बड़ी आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स प्रांत में गत 31 मार्च के बाद बुधवार को कोरोना का पहला मामला पाया गया।
  • रूस : 24 घंटे में 7,975 नए मामले मिलने से संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख 47 हजार से ज्यादा हो गई। कुल करीब एक लाख 12 हजार मौत हुई है।
  • ब्रिटेन : नए मामलों में कमी जारी है। 24 घंटे में 1,946 नए मामले पाए गए। यहां तीन करोड़ 46 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
  • दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन दुनिया में कोरोना के 7.75 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 13,648 लोगों की जान भी गई। सबसे ज्यादा मौतें भारत और ब्राजील में रिकॉर्ड की गई। भारत में 3,786 और ब्राजील में 3,025 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। दोनों देशों में बीते दिन हुईं मौतों को जोड़ दें, तो बीते दिन दुनिया की करीब 50% मौतें यहीं हुईं।

    उधर, ब्राजील में नए केस दो दिन की राहत के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते दिन यहां 69,378 संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले दो दिन से यहां 30 हजार के आसपास केस आ रहे थे। अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश है।

    4 जुलाई तक दुनिया के देशों को 10% वैक्सीन देगा अमेरिका
    भारत और ब्राजील समेत दुनिया के कई देशों को अमेरिका की तरफ से एस्ट्राजेनेकी की 10% वैक्सीन 4 जुलाई तक पहुंचा दी जाएगी। यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम किन देशों को वैक्सीन भेजेंगे इस पर फैसला नहीं लिया है। हालांकि भारत और ब्राजील के नाम हमारी लिस्ट में हैं।

    अमेरिका में 12 से 15 साल के वैक्सीनेशन की तैयारी
    अमेरिका में 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। US फूड एंड ड्रग रेगुलेटर अगले हफ्ते फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को इजाजत दे सकता है।

    12 से 15 साल के बच्चों पर भी 100% कारगर
    इससे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर ने दावा किया था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों पर भी 100% कारगर है। अभी तक दुनियाभर में कोरोना की जितनी वैक्सीन बन गई हैं या बन रही हैं, वो ज्यादातर 18 साल से ऊपर के लोगों पर असरदार रही हैं, लेकिन फाइजर की ये वैक्सीन 12 साल से ऊपर के बच्चों पर भी असरदार साबित हुई है।

    कनाडा अमेरिका से आगे निकला

    कनाडा ने अपनी वैक्सीनेशन ड्राइव में 12 साल की उम्र तक के बच्चों को भी शामिल करने का फैसला किया है। हेल्थ कनाडा की सीनियर एडवाइजर सुप्रिया शर्मा ने बुधवार को कहा- हमने 12 से 15 साल की उम्र तक के बच्चों को भी वैक्सीनेट करने का फैसला किया है। इन्हें फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी। अमेरिका में इसके लिए अभी तैयारियां की जा रही हैं।

    अब तक 15.49 करोड़ केस
    दुनिया में कोरोना के अब तक 15.49 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 32.41 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 13.24 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.93 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.91 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.11 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

    टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

    देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
    अमेरिका33,274,659592,40925,966,389
    भारत20,658,234226,16916,938,400
    ब्राजील14,860,812411,85413,442,996
    फ्रांस5,680,378105,3874,717,083
    तुर्की4,929,11841,5274,554,037
    रूस4,839,514111,5354,457,044
    ब्रिटेन4,423,796127,5434,234,772
    इटली4,059,821121,7383,524,194
    स्पेन3,544,94578,3993,222,697
    जर्मनी3,448,18284,2853,061,500

    (ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

  • ये भी पढ़े…
  • लव, सेक्‍स और धोखे की कहानी… पहले फेसबुक पर हुआ प्‍यार और फ‍िर व्‍हाट्सऐप पर 3 तलाक
  • पीड़ितों और कोरोना वारियर्स के सहयोग के लिए युद्ध स्तर पर कार्यो मे लाएं तेजी :- विश्व हिंदू परिषद
  • सात साल में छह राज्यों में कांग्रेस से छिनी विपक्ष की हैसियत,क्यों?
  • विवाह समारोह के लिए थाना से अनुमति लेना आवश्यक : थानाध्यक्ष
  • एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं, आईसीएमआर ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर जारी की नई गाइडलाइन्स
  • हाथों में खून के साथ ममता ने शुरू किया तीसरा कार्यकाल-जे.पी.नड्डा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!