दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत

दरौली के पुनक में कोरोना से  युवक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडियाअमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली  थाना क्षेत्र के पुनक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमित   युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृत युवक पुनक बुजुर्ग गांव निवासी आनंद विहारी मिश्रा का पच्चीस वर्षीय इकलौता पुत्र धीरज कुमार मिश्रा था। इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरा गांव में मातम का माहौल है।
धीरज मिश्रा की साढ़े चार महीना पहले शादी हुई थी। अपने इकलौते पुत्र के मौत के बाद पिता आनंद विहारी मिश्रा व माता शारदा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। रोने के कर्म में पिता बोल रहे थे की अब बुढ़ापे का कौन सहारा होगा। वहीं मृत युवक की पत्नी स्वाति देवी भी कोरोना पॉजिटिव है। पति के निधन से रो-रोकर बार-बार अचेत हो रही है। धीरज को दस दिन से बुखार था। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जब कोरोना जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उसके बाद परिजनों ने इलाज के सीवान डायट में बने कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चलने के बाद गोरखपुर ले जा रहे थे। तब तक रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई। घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिवार को लोगों ने ढांढस बढ़ाया। मृ युवक अपने गांव में हीं बसुधा केंद्र चलाते थे।

 

दरौली में पांचकोरोना पॉजिटिव मिले

श्रीनारद मीडियाअमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

दरौली प्रखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।  दरौली में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने व कोरोना संक्रमण से मौत होने से लोगों में हड़कम्प मच गया है। कोरोना पॉजिटिव में उकरेडी के 68 वर्षीय एक व्यक्ति, करनई के 35 वर्षीय महिला, सरहरवा गांव के 40 वर्षीय एक महिला, बेलुसुई के 55 वर्षीय व्यक्ति व 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। हेल्थ मैनेजर शाहिद अंसारी ने बताया की सभी कोरोना पॉजिटिव को होम कोरन्टीन कर दवा दे दी गई है। उन्होंने लोंगो से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।

 

यह भी पढ़े

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

Leave a Reply

error: Content is protected !!