पचरुखी में 340 लोगों को दिया गया कोरोना का टिका
श्रीनारद मीडिया ,समरेन्द्र कुमार ओझा, पचरुखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरूखी प्रखण्ड क्षेत्र में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाकर गुरुवार को 340 लोगों को टिका लगाया गया।उक्त आशय की जानकारी पचरुखी चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा व स्वास्थ्य केंद्र पर अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए प्रखण्डक्षेत्र के तीन जगहों का चयन कर कोरोना का टिका लगवाया जा रहा है।इसके लिए प्रखण्ड के उखई,सहलौर व पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 340 लोगो को टिका लगाया गया।उन्होंने सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगवाएं।टिका का कोई साइड इफैक्ट नही है यह हमारे इम्युनिटी को मजबूती देता है और कोरोना के वायरस के प्रभाव को कम करता है।उन्होंने सभी लोगो से यह आग्रह भी किया कि अनावश्यक घरों से बाहर नही निकले और जरुरत पड़ने पर यदि निकले भी तो मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।कोरोना से लड़ने और जितने का यही एकमात्र उपाय है।यदि खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में पाते है तो कोरोना की जांच अवश्य करवाये इससे डरने की आवश्यकता नही है,बल्कि बिलम्ब करने और छुपाने पर ही यह जानलेवा साबित हो रहा है अन्यथा इस बीमारी से मुक्त होने की 98 %संभावना होती है।यह सिर्फ 2%लोगों के लिए ही खतरनाक है।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन