बिजली कर्मचारी बनकर घर में घुसे डकैत, दिनदहाड़े लूट ले गए लाखों का सामान

बिजली कर्मचारी बनकर घर में घुसे डकैत, दिनदहाड़े लूट ले गए लाखों का सामान

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

बिहार में जारी कोरोना के कहर और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के बाद भी अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला पटना (Patna Crime News) से सटे दानापुर से है जहां दानापुर थाने के गोला रोड शेखर सुपर मार्केट के समीप व्यवसायी सुभाष चन्द्र राय के घर में सरेशाम हथियारबंद आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोला. इस दौरान डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और डेढ़ लाख रुपए नगद, 6 लाख के जेवरात लूट लिया और आराम से फरार हो गए.

जाते समय डकैतों ने जान मारने की धमकी दी कि हल्ला किया तो गोली मार देंगे. यह घटना करीब साढ़े चार बजे शाम की है. घटना के बारे में गृहस्वामी सुभाष चंद्र ने बताया कि साढ़े चार बजे आधा दर्जन लोग गेट पर आए और बोला कि बिजली विभाग से आए हैं. जब गेट खोला तो सभी डकैत घर में घुस गए. सभी मास्क पहनने हुए थे. घर में घुसने के बाद डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मुझे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया और कुर्सी से हाथ पैर बांध दिया.

इसके बाद डकैतों ने जबरन गोदरेज और अलमीरा की चाबी लेकर डेढ़ लाख रुपए नगद समेत करीब छह लाख का सोना-चांदी का जेवरात निकाल लिया. सभी डकैत रुपये-जेवरात लेकर आराम से फरार हो गए. इस दौरान डकैतों ने धमकी देते हुए कहा कि हल्ला मचाया तो गोली मार देंगे. सभी 25 से 35 साल के युवक थे. डकैतों के जाने के बाद अपने पड़ोसियों को पीड़ित परिवार ने सूचना दी साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने फिलहाल मामले को संदिग्ध बताया है.

यह भी पढ़े

दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत

स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला

कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्‍त

सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

Leave a Reply

error: Content is protected !!