बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सिरिसिया जगदेव गांव में बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक बुरी तरह झुलसे,जहा एक युवक की मौत हो गई।दो घायल युवकों को परिजनों द्वारा आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया ।घटना गुरुवार की संध्या चार बजे की है।मृतक युवक झरोखा राय के दूसरा पुत्र अमरनाथ यादव 26 वर्ष बताया जाता है। वही इनके तीसरा पुत्र हरेराम राय व इनके भतीजा संतोष राय के पुत्र श्याम कुमार बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए।घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि घर के पीछे
खेत मे शौच के लिए अमरनाथ यादव जा रहा था।बिजली के हाई टेंसन की तार गिरी हुई थी अचानक पैर पड़ते ही बिधुत के प्रभाव में आ गए,भाई को तार में सटे देख दोनों भाई बीच बचाव को दौरे,जिससे दोनों बिधुत के प्रभाव में आ गए,तीनो को बिजली के तार में चिपके देख आस पास के लोग चिल्लाए तथा बिजली कटवाया।जब नजदीक पहुँचकर देखा तो पाया कि एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दो युवक बुरी तरह झुलस गए थे।घटना को सुन आस पास के सैकड़ो लोग एकत्र हो गए,सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार पहुँच घटना का संज्ञान लिया शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृत युवक चार भाई था,यह चालक का काम कर माता पिता का सहयोग करता था।इनके मौत से मा लालती देवी पिता भाई सभी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।गनीमत कहे कि एक ही घटना के शिकार हुए अन्यथा एक ही घर के तीन युवक घटना के शिकार हो जाते।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन