2020 से 2024 तक के लिए नही हुई है बालू घाटो की बन्दोबस्ती:जिला खनन पदाधिकारी

2020 से 2024 तक के लिए नही हुई है बालू घाटो की बन्दोबस्ती:जिला खनन पदाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सूचना के अधिकार के तहत जिल खनन विभाग ने दी जानकारी

 

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)

जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अन्तर्गत रघुनाथपुर बाजार निवासी अरविंद कुमार तिवारी ने लोक सूचना अधिकार के तहत प्रखंड में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला खनन प्रशाखा से सूचना मांगी थी। जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत आदमपुर से लेकर गभीरार दियारा तक के बालू घाटों की नीलामी 2019-20 एवं 2020-21 मई तक हुआ था कि नहीं। जिसके जवाब में जिला खनन प्रशाखा ने बताया है कि आदमपुर से लेकर गभीरार दियारा तक बालू घाटों की नीलामी वर्ष 2019-20 व 2020-21 में नहीं हुई है। 2019 में बालाजी इंटरप्राइजेज को 1 कैलेंडर वर्ष के लिए बिहार सरकार के नियमानुसार उच्चतम डाक वक्ता के रूप में नीलामी की गई थी। लेकिन बालाजी के द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण जिला पदाधिकारी सीवान द्वारा कार्यालय आदेश निर्गत नहीं किया गया। पुनः 2020 से 24 तक के लिए 5 वर्षों के बालू बंदोबस्ती हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला गया, लेकिन एक भी डाक वक्ता ने आवेदन नहीं डाला। जिसके कारण सरजू नदी के घाटों की नीलामी नहीं हुई।

तो वही अरविंद तिवारी ने पूछा कि सरकारी योजनाओं में जो बालू लगाया जा रहा है तो क्या आपके द्वारा अनापत्ति दी गई है। जिसके बाद बताया गया कि सरकारी योजनाओं में बालू घाटो से बालू लगाने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी सीवान द्वारा छापेमारी एवं अवैधकर्ता पर प्राथमिकी एवं अन्य कानूनी कार्रवाई खनन नियमों के तहत की गई है।

जिसके बाद अरविंद तिवारी ने पूछा है कि उपरोक्त घाटों के बालू उपयोग हेतु सरकारी दिशा निर्देश क्या है। जिसमें जिला खनन प्रशाखा ने बताया कि बालू घाटों में बालू के निष्पादन के लिए विधिवत नीलामी के उपरांत वैध ई परिवहन चालान से बालू निकासी किया जाता है। लेकिन बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई है इसलिए बालू उपयोग करना गैरकानूनी है।

यह भी पढ़े

बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त

ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.

सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर

हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत

बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम

Leave a Reply

error: Content is protected !!