11 बजते ही सड़कों पर फैलने लगा सन्नाटा , बाजार की सभी दुकानों पर लटक गए ताले
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मुख्य पथ एन एच 331तथा
स्टेट हाईवे 73 के साथ साथ मार्गो पर दिन के 11 बजते ही सन्नाटा छाने लगा है । हर कोई सड़क
छोड़ अपने अपने घरों में सुरक्षित चले गए । बाजार की सभी दुकानों पर ताला लटक गया । दवा
की दुकानों को छोड़ बाजार की सभी दुकानें बन्द स्वतः बंद हो गए ।
11 बजते ही प्रशासन की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आई । सी ओ युगेश दास तथा बी डी ओ डॉ अभय कुमार माइक से प्रचार करते लॉक डा उन
का पालन करने का हिदायत देते देखे गए ।
बुधवार को लॉक डा उन के प्रथम दिन लोग लपरवाह देखे गए । परिणाम हुआ कि पुलिस को कहीं कहीं सख्ती का प्रयोग करना पड़ा ।वहीं सी ओ द्वारा दो दुकानों को सील कर दिया गया ।
प्रशासन के सख्त रवैया से लोगो में भय भी देखा गया । सी ओ ने कहा कि जब हम सभी मिलकर कोरोना को हराने के लिए गाइड लाइन का पालन नहीं करेगे तो कोरोना पर नियंत्रण
पाना कठिन काम होगा । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा आम लोग घरों में रहकर प्रशासन का
मदद करें ।
यह भी पढ़े
बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त
ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.
सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर
हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत
बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम