बिजली आपूर्ति नहीं होने से सैकड़ों परिवारों को नहीं मिल पा रहा है शुद्ध पेयजल
मुखिया ने डीएम को दिया आवदेन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखंड के रामपुर पंचायत 8 वार्ड में 150 परिवारों को टंकी , पाइप लाइन, होम कलेक्शन होने बाद भी विधुत के अभाव में शुद्ध जल से वंचित है। इससे भीषण गर्मी में लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर रामपुर पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है।मुखिया ने जिसमें कहा है कि पंचायत में पीएचईडी द्वारा फर्स्ट फेज में निर्मित पानी टंकी द्वारा 8 वार्डों में अलग-अलग 150 परिवारों को छोड़कर लगभग सभी परिवारों को जलापूर्ति हो रही है।अवशेष वंचित कार्य को अभिलंब करने हेतु कार्यालय अभियंता पीएचईडी का आश्वासन प्राप्त है।सेकंड फेज में संवेदक द्वारा अढूपुर गाँव में वार्ड 5,6,7 में जलापूर्ति हेतु पानी टंकी पाइप लाइन का कार्य 2 माह से पूर्ण है। सिर्फ विद्युत समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित है। रामपुर टोले सलेमपुर में भी पानी टंकी बनकर तैयार है। 75% पाइप लाइन हाउस कनेक्शन का कार्य पूर्ण है।विद्युत का कार्यय पूर्ण है इसके बावजूद भीषण गर्मी में जलापूर्ति शुरू नहीं होने से हजारों की आबादी प्रभावित है। मजबूरी में लोग अशुद्ध जल पीकर बीमार पढ़ने को विवश हैं।मुखिया निर्मला देवी ने इसे यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े
बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त
ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.
सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर
हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत
बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम