लॉकडाउन से दम तोड़ रहा फूल कारोबार : फूलो के खरीदार नहीं आने से रोज सुख जा रहे हैंं हजारों के फूल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कोरोना महामारी तथा लॉक डा उन के कारण फूल के व्यवसायियों के काउंटर पर नहीं आते एक
भी फूल के खरीददार । हर रोज हजारों रुपए के कीमत का फूल सुख जा रहे है । कोरोना काल से पहले फूल की अच्छी व्यवसाय इस बाजार से हुआ करता था । इस अवधि में फूल बेचने वाला
फूल की बिक्री नहीं होने के कारण फूल के साथ साथ खुद मुरझाया सा दिख रहा है । फूल बिक्रता राम किशुन भगत ने बताया कि अभी किसी भी कीमत में खरीदार नहीं है । उन्होंने बताया कि इसी फूल से बने माला , गुलदस्ता , बुके आदि के लिए पहले अग्रिम आदेश लिए जाते
थे । कोरोना तथा लॉक डा उन के कारण बिक्री पूरी तरह से ठप हो गया है । उन्होंने बताया कि हर रोज हजारों के कीमत की गेंदा फूल , चमेली फूल , जुहू फूल , लाल गुलाब फूल सुख रहे है ।
उन्होंने बताया पहले शादी विवाह के अवसर पर मंडप सजाने , दूल्हा दुल्हन को सजाने , गाड़ी सजाने , उपहार स्वरूप स्वागत में भेंट करने के साथ साथ जनाजे पर चढ़ाने के लिए काफी फूलों
का मांग रहता था । लॉक डा उन में शादी विवाह तो हो रहे है लेकिन सादे ढंग से , सजावट के नाम पर एकाध ग्राहक कभी आ जाते है तो वह भी औने पौने दाम पर खरीदते है । कोरोना के
कारण तो जनाजे पर फूल चढ़ना तो लोग भूल ही गए है । उन्होंने बताया कि महंगे दर पर फूल
बाहर से मंगाए जाते है लेकिन आज कोई खरीदार नहीं है ।
यह भी पढ़े
महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट – दुबे
लॉक डाउन के तीसरे दिन प्रशासन के सख्त होते ही सड़कों पर छाया सन्नाटा