दो हफ्ते के अंदर शिक्षाकर्मियों के वेतन का हो जाएगा भुगतान-शिक्षा मंत्री.
बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन का अंतिम दिन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के सभी शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान दो सप्ताह के अंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि पिछले दो-तीन महीने से वेतन भुगतान के लंबित रहने के कारण शिक्षाकर्मियों की बदहाली है। सरकार उनके कठिनाईयों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील है। इसके मद्देनजर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों के अलावा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान की राशि का स्वीकृत्यादेश निर्गत किया जा चुका है।
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सभी अवगत हैं कि कोरोना महामारी के कारण के कारण लगातार बंदी एवं लॉकडाउन की स्थिति में सभी विभागों के कर्मीगण परेशान हैं। अधिकतर विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारगण कोरोना के शिकार हुए हैं एवं कई की मृत्यु भी हुई है। ऐसी परिस्थिति में भी शिक्षा विभाग की पहल से वेतनादि के भुगतान हेतु वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं त्वरित गति से पूरी की जा रही है।
केंद्र से नहीं मिली राशि तो राज्य निधि से हो रही विमुक्त
शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि समग्र शिक्षा की राशि केंद्र सरकार से फिलहाल प्राप्त नहीं होने के बावजूद उक्त श्रेणी के शिक्षकों के लिए राज्य की निधि से ही राशि विमुक्त की जा रही है। अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में भुगतान ईद-उल-फितर से पहले वेतन भुगतान करने का प्रयास है। इसी प्रकार विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों के वेतन एवं पेंशन की राशि भी आवंटित की गई है। अतएव सरकार शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन एवं पेंशन भुगतान के लिए सजग है।
बिहार में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आज अंतिम तिथि है. छात्र विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 11 मई व फीस पेमेंट 12 मई तक कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए बीएड कॉलेजों की 35 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे.
25 मई से अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी होगा. प्रवेश परीक्षा 30 मई को ली जाएगी. परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर कुंजी विवि एक जून को जारी कर देगा. रिजल्ट 11 जून को प्रकाशित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए अनारक्षित कोटि के छात्रों को 1000 रुपये, दिव्यांग, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सभी वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को 750 रुपये तथा एससी/एसटी कोटि को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा.
Bihar B.Ed Entrance Exam: परीक्षा का शेड्यूल
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 मई
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मई तक
- आवेदन फॉर्म में सुधार – 11 मई तक
- फीस पेमेंट की अंतिम तिथि- 12 मई तक
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 25 मई से
- प्रवेश परीक्षा तिथि- 30 मई
- आंसर-की जारी होने की तिथि- 01 जून को
- प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि- 11 जून को
किस जिले में हैं कितने छात्र
बिहार में बीएड में दाखिले के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है. पूरे बिहार से 24, 423 ऑनलाइन आवेदन आए थे.
परीक्षा केंद्र के नाम- आवेदकों की संख्या
- पटना :6881
- गया : 2463
- आरा : 1050
- छपरा : 823
- पूर्णिया : 1021
- मधेपुरा : 838
- मुंगेर : 662
- हाजीपुर : 732
- मुजफ्फरपुर : 2706
- दरभंगा : 2617
- भागलपुर : 1785
दूरस्थ मोड में नहीं लिया जाएगा आवेदन
बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 332 बीएड कालेजों के 36150 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. इस वर्ष दूरस्थ मोड के तहत प्रदेश स्तर पर एक हजार सीट पर नामांकन के लिए फिलहाल आवेदन नहीं मांगा गया है.
ये भी पढ़े…
- नमाजियों ने शुक्रवार को अपने घरों में नमाज़ अदा किया
- शौच के लिए निकली बच्ची को चार लड़कों ने बनाया हवस का शिकार.
- नौ राज्यों से कोरोना वायरस के नए केस बढ़ने की रफ्तार थमी.
- सीवान में दवा दुकानदार को मारी गोली,हालत नाजुक
- लॉकडाउन से दम तोड़ रहा फूल कारोबार : फूलो के खरीदार नहीं आने से रोज सुख जा रहे हैंं हजारों के फूल
- अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्य किए स्वास्थ्य संविदा कर्मी