एकसार गांव के बजरंगियों ने राहगीरों के बीच मॉस्क एवं सेनेटाइजर का वितरण शुरू किया.
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,छपरा,सारण.
बजरंग दल द्वारा यह वितरण का कार्य 7 मई से 20 मई तक चलाएंगे.
सारण जिले के एकमा प्रखंड के एकसार गांव में वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक नौजवानों की टोली बनाकर रोड़ से आने जाने वाले राहगीरों के बीच मॉस्क एवं सेनिटाइजर बाटने का काम कर रहे हैं। बताते चलें कि बजरंग दल एकसार गांव के नवयुवकों व आर्मी के जवान रंजय कुमार एवं क्षत्रिय के .डी.सिंह ने संयुक्त रूप से एक नवजवानों ने टीम बनाया है।
जिसमें मुख्यरूप से सूरज सिंह, रितिक सिंह ,कुंदन सिंह सहित दर्जनों नवजवान लोगों को शामिल कर एकसार गांव से बनपुरा के तरफ से आने जाने वाले सड़क को एवं चंचौरा के तरफ से आने वाले सड़क को बांस द्वारा बैरियल लगा दिया गया है और हर आने जाने वाले राहगीरों को रोक कर मॉस्क एवं एक सेनिटाइजर दिया जा रहा है। यह कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया है जो आगामी 20 मई तक चलेगा। इस कार्य मे गांव के सभी अभिभावक गण एवं नवयुवको का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । इस कार्य को राहगीरों एवं आम लोगों ने खूब सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़े…
- जनता के प्राण जाए पर PM की टैक्स वसूली ना जाए-राहुल गांधी.
- पंचायतों में टीकाकरण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा
- महज 4 दशक में फर्श से अर्श पर पहुंच गया रिलायंस इंडस्ट्रीज,कैसे?
- जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन.
- सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता व भविष्य की चुनौतियों पर होगा काम.
- सुहागरात पर पति के दूध में मिला दीं नींद की गोलियां, घर लूट कर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन