गोपालपुर में मिले 15 कोरोना मरीज,पूरे गांव को प्रशासन ने किया सील
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थानाक्षेत्र के गोपालपुर में विगत दो तीन दिनों में लगभग 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक दो लोगों की कोरोना संदिग्ध अवस्था मे मृत्यु हो जाने के बाद कहने को तो पचरुखी प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है और गांव से किसी के भी बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।परन्तु हकीकत कुछ और ही है पूरे गांव के लोग भारी लापरवाही का परिचय देते हुए
बॉस की लगी बेरकटिंग को उठा कर आना जाना जारी रखे हुए है।वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी किसी को कोई रोकने टोकने वाला नही है।वहा किसी कर्मी की नियुक्ति कर आनेजाने वालो पर रोक लगवाने की जरूरत है नही तो कोरोना का यह विस्फोट अभी कितना आगे जाएगा कहना मुश्किल हो जाएगा।प्रशासन और आमजन दोनों को ही अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी नही तो कोरोना का इससे भी भयावह स्वरूप सामने आ सकता है।जब इस संबंध में वीडियो श्री रविरंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मानव बल कम होने और कंटेन्मेंट जोन ज्यादा होने की वजह से हर जगह बल लगाना सम्भव
नही हो पा रहा है।उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इन सभी प्रक्रियाओं में सहयोग करें सभी लोग स्वयम नियमो का पालन करें और समाज अपने गांव अपने पंचायत को कोरोना महामारी से बचाने की दिशा में कार्य करें।उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे प्रशासनिक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव होकर सेल्फ आइशोलेशन में है।कुछ आते है तब तक इससे ज्यादा पॉजिटिव हो जाते है।वीडियो की इन बातों से महामारी की भयावहता का पता चल रहा है कि किस प्रकार प्रशासनिक लोग भी इस महामारी की वजह से बेबश हो गए है और चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे है।इस महामारी पर विजय पाने के लिए सभी लोगों को एकजुट और सामूहिक फैसले लेकर कोरोना की चेन को तोड़ना होगा तभी हमारा समाज हमारा गांव इस महामारी से मुक्त हो सकेगा।
यह भी पढ़े
कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत
जदयू विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर विवेक शुक्ला ने जताया शोक
शिक्षकों के बकाया राशि भुगतान कराने के शिक्षा मंत्री के आदेश उचित कदम : केदारनाथ पांडेय.
कोरोना काल मे जरूरतमन्दों को मुफ्त दवा दे रहे है रघुनाथपुर निवासी दीपक पांडेय