सात लाख रुपये देकर थाईलैंड से बुलाई कॉल गर्ल,फ़िर क्या हुआ!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना महामारी के बीच राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए। मालूम चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था। 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं हो पाया तो शनिवार को एजेंट सलमान की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी एजेंट के सहारे वह भारत आई थी।
राजस्थान से जुड़े तार
कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस अब राजधानी में पांव पसार रहे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ये भी ट्रेस किया जा रहा है कि इस कॉल गर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया है। पुलिस के अनुसार ये कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी। उसी ने इसे लखनऊ भेजा था। पुलिस अब इस एजेंट को भी तलाश कर रही है।
लड़के ने खुद थाईलैंड एंबेसी से भी संपर्क किया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि व्यापारी के बेटे ने कॉल गर्ल की तबियत बिगड़ने पर खुद थाईलैंड एंबेसी को फोन करके इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद एंबेसी ने भारत के विदेश मंत्रालय की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
- गोपालपुर में मिले 15 कोरोना मरीज,पूरे गांव को प्रशासन ने किया सील
- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत
- कोरोना काल मे जरूरतमन्दों को मुफ्त दवा दे रहे है रघुनाथपुर निवासी दीपक पांडेय
- शिक्षकों के बकाया राशि भुगतान कराने के शिक्षा मंत्री के आदेश उचित कदम : केदारनाथ पांडेय.
- जनता के प्राण जाए पर PM की टैक्स वसूली ना जाए-राहुल गांधी.
- दरौली के राम पुनक में कोरोना ने ली एक और जान
- भाजपा सांसद रूडी की चुनौती पर पप्पू यादव ने खड़े कर दिए 40 ड्राइवर.