जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के बिरुद्ध कराई गई प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई । दर्ज प्राथमिकी अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के पंचायत एम्बुलेंस संचालन समन्वयक राजन कुमार सिंह द्वारा कराई गई है।इन्होंने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव कोरोना महामारी में लॉक डाउन का उलंघन करते हुए विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में खड़ी एम्बुलेंस को तोड़ फोड़ करने के बाद हथियार केे बल फिरौती की मांग की गई तथा जान से मारने का गम्भीर आरोप लगाया।
यह मामला अचानक हाई प्रोफाइल बन गई।शनिवार को इस मामले को लेकर मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार वहां पहुँच मामले का तहकीकात किया।वहा उपस्थित संचालको कर्मियों सांसद के कार्यकर्ताओं से पूछ ताछ किया।इन सभी का आरोप था कि बिहार सरकार द्वारा लगाया गया लॉक डाउन का उलंघन करते हुए,पप्पू यादव एस एच 73 पथ के निकट ख़ोरी पाकर गोविंद अवस्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में चालीस से पचास लोगो के साथ प्रवेश कर गए,वहा गार्ड से धक्का मुक्की किया गया,खरी एम्बुलेंस को क्षति ग्रस्त कर दिया गया। फिरौती की मांग के साथ जान से मारने की धमकी देने की बात कही जा रही है।मालूम हो कि शुक्रवार को एस एच 73 पथ अमनौर से होकर सिवान शहाबुदीन के परिजनों से मिलने जा रहे थे।इसी बीच उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के पीछे काफी संख्या में एम्बुलेंस छुपाने की बात कही गई।यह सुनते ही पप्पू यादव वहाँ पहुँच तिरपाल से ढकी गई दो दर्जन से अधिक खड़ी एम्बुलेंस देखकर दंग हो गए थे।
इन्होंने मीडिया बुलाकर सरकार के ब्यवस्था व तंत्र के बिरुद्ध आवाज उठाने लगे। विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया था. कि कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यू खड़ी है. यह जांच का विषय है. इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलने की बात कही थी.
इनका कहना था कि कोरोना काल मे एम्बुलेंस व ऑक्सीजन के आभाव में लोग दम तोड़ रहे है,यहा भारी संख्या में एम्बुलेंस छुपाया गया है।इन्होंने तिरपाल उठा उठा कर मीडिया को दिखाने लगे।
यह भी पढ़े
कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम ,जागरूकता फैलाने की जरूरत
जदयू विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर विवेक शुक्ला ने जताया शोक
शिक्षकों के बकाया राशि भुगतान कराने के शिक्षा मंत्री के आदेश उचित कदम : केदारनाथ पांडेय.
कोरोना काल मे जरूरतमन्दों को मुफ्त दवा दे रहे है रघुनाथपुर निवासी दीपक पांडेय