लॉकडाउन उलंघन मामले में मसरख में दो दुकान किया गया सील
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मसरख, सारण। बिहार सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को पालन कराने के लिए पूरी प्रशासनिक तंत्र मुस्तैदी के साथ अपनी कार्य में लगी हुई है। लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकाने एवं सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बिहार में कोरोना से बढ़ते हालात और आपदा जैसी स्थिति के बीच भी बिचौलियों एवं प्रशासनिक बेखौफ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान एवं व्यवसाय को खोलकर संचालित करने वाली जिले से कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है, जो काफी ही शर्मसार करने वाली है।इसी बीच शनिवार को मसरख थाना क्षेत्र के मसरख स्टेशन रोड स्थित दो दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान खोलकर कर ग्राहकों को समान बिक्री किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मसरख सीओ एवं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों दुकानों को सील कर दिया। स्टेशन रोड स्थित मां भवानी मैचिंग सेंटर एवं सोनू सुहाग सेंटर को पदाधिकारी द्वय द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सील कर दिया गया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में कई दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों दुकान का संचालित कर रहे हैं। जिससे लोगों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि फिलहाल लॉकडाउन की अवधि तक बेवजह घर से बाहर ना निकले तथा घर पर रह कर लॉकडाउन का पालन कराते हुए कोरोना महामारी को मात देने में सहयोग करें। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, समेत अन्य पुलिस कर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
डुमरसन पंचायत के पूर्व मुखिया समेत 230 लोगों ने पीएचसी मशरक में लिया वैक्सीन
देश ने देखीं संसाधनों की कमी से मौतें.
बंगाल में दिहाड़ी मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी बनी भाजपा विधायक.
अब बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों को भी लगेगा टीका,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन