आज भी युवाओं के लिए प्रसांगिक है महाराणा प्रताप का जीवन -रामदयाल शर्मा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन दर्शन आज भी युवाओं के लिए प्रसांगिक है। आज भी इनका संघर्ष , त्याग तपस्या एवं धैर्य जीवन दर्शन आज के इस वैश्विक महामारी में भी युवाओं में धैर्य एवं साहस का संचार करता है। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन का संघर्ष इस महामारी में भी युवाओं को लड़ने एवं संघर्ष की प्रेरणा देता है। उनका जीवन पूरे विश्व के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता है। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा की महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य किया था। उनकी सेना में सभी जाति के योद्धा थे। महाराणा प्रताप भारतीयों के धरोहर एवं विभूति है। महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा इत्यादि शामिल थे।।
यह भी पढ़े
सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेतकर कर दिया हत्या
देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत
एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.
बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी
पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल, रेफर