कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिकतर देश योग को सर्वोपरि माना है : योग गुरू शशि प्रकाश
# छपरा के योग शिक्षकों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के छपरा जिला के प्रभारी योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी जी व छपरा जिला के योग शिक्षकों के बीच ऑनलाइन बैठक में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए व योग को गांव गांव गली गली तक पहुंचाने के लिए ,लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए चर्चाएं हुईं । जिसमे यह संकल्प लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के भारत सरकार जो टीकाकरण अभियान चला रही है उसमें 18वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों की 100% भागीदारी दर्ज करवाने के ऊपर भी चर्चा हुई। सभी योग शिक्षकों का मानना है कि जितना आवश्यक covid 19 से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि सभी आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत काढ़ा, एक्सरसाइज, योग
,सामाजिक दूरी एवम् दो मास्क का प्रयोग करें। क्यूंकि आज के इस महामारी से बचने के लिए अधिकतर देशों ने योग को ही सर्वोपरि माना है। बैठक में corona के तीसरी लहर जिसकी आशंका जताई जा रही है उसमे छोटे बच्चों के सुरक्षा के लिए भी बात हुई और यह निर्णय लिया गया कि आज के युग में स्मार्ट मोबाइल लगभग 95 फीसदी घरों में उपलब्ध है अतः उसी कि सहायता से अधिक से अधिक संख्या में छोटे बच्चों को ऑनलाइन, फेसबुक, यूट्यूब, इत्यादि माध्यमों से योग का अभ्यास करवाया जाएगा। जो भी अभिभावक ऑनलाइन के माध्यम से योग करना चाहते हैं वो कृपया 9599114308 व 7217897727 इन नंबरों पर संपर्क करें। इन नंबरों के माध्यम से अभिभावकों के घर के नजदीकी योग शिक्षक ऑनलाइन योग करवाएंगे। इस बैठक में योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी जी के साथ साथ हिमांशु तिवारी, अखिलेश सिंह, नितेश सिंह(राजा),प्रकाश मिश्रा, प्रशांत पांडेय इत्यादि योग शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेतकर कर दिया हत्या
देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत
एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.
बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी
पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल, रेफर