दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाला, छह नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर में दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी को मारपीट कर सुरालियों ने शनिवार की सुबह घर से निकाल दिया । मामले में पीड़िता बसन्तपुर के मुन्ना कुमार साह की पत्नी दुर्गावती देवी के बयान पर कांड संख्या 171/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि 5 मई की सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरे पति दूसरा शादी कर रहें है । मैं दूसरी शादी की बात सुनकर अपने मायके से ससुराल आई , तो मेरे पति दूसरा शादी कर लिए थे । मैंने पूछने लगी तो टाल-मटोल कर रहे थे । मुझे दो बच्चा एक 8 साल व दूसरा 7 साल का है । शनिवार की सुबह 10.30 बजे मेरे पति मुन्ना साह , स्वसुर गौतम साह , छोटे स्वसुर बृज साह , देवर मनोज साह , ननद नेहा कुमारीं व सास सोना देवी एक राय होकर मुझे जान से मारने की नियत से मुझे पकड़ कर जमीन पर पटक दिए । उसके बाद मेरे पति ने मेरे गले मे रस्सी फंसाकर खिंचने लगे । जिससे मेरा सांस घुटने लगा । मैं किसी तरह छुड़ाकर भागने लगी तो सभी लोग गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए मुझे दोनों बच्चो के साथ घर से निकाल दिए व पति ने कहा कि मैं दूसरी शादी कर लिया हूं , तुम दुबारा मेरे घर आओगी तो तुम्हारे बदन पर मिट्टी तेल गिराकर आग लगा दूंगा । साथ ही मेरे देवर ने मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया । जिससे मैं अर्धनग्न हो गई । मुझे आसपास के लोगों ने बसंतपुर अस्पताल लाया । जहां मेरा इलाज हुआ । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके पति मुन्ना कुमार साह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिकतर देश योग को सर्वोपरि माना है : योग गुरू शशि प्रकाश
सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेतकर कर दिया हत्या
देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत
एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.
बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी
पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल, रेफर