वाह रे बिहार : शादी में लिट्टी चिकन न मिलने पर बरसा दी गोलियां

 वाह रे बिहार : शादी में लिट्टी चिकन न मिलने पर बरसा दी गोलियां

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है जहां बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने पर हुई जिसमें गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मृतक का नाम राजेंद्र सिंह है. जबकि गोलीबारी में घायल राहुल कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. इसके बाद परिवार के सदस्य तीनों घायल लोगों को इलाज के लिए गोपालगंज अस्पताल से गोरखपुर के लिए लेकर रवाना हो गए.

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र सिंह (मृतक) के पड़ोस में एक बारात आई हुई थी. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद में गोलीबारी शुरु हो गई. इस गोलीबारी में गोली राजेंद्र सिंह समेत चार लोगों को लग गई, इलाज के लिए चारों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताया गया.

डॉक्टरों ने एक्सरे करने के लिए तीनों लोगों को भेजा तो पता चला कि एक्स-रे कक्ष बंद है. इसके बाद परिवार के सदस्य व अन्य लोगों ने एक्सरे बंद होने को लेकर नाराजगी जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन परिवार के सदस्यों का कहना था कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में न तो इलाज की व्यवस्था है और ना ही एक्सरे कि इसको लेकर परिवार के सदस्य व अन्य लोग हंगामा कर रहे थे. मौके पर पहुंचे नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और बीएन राय परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें एंबुलेंस पर लादकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रवाना करवा दिया.

वही उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है. गोली मारने वाले लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर हुई गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना के बाद से गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी

 

यह भी पढ़े

आइस्क्रीम बेचने वाला युवक कोरोना काल में बन गया फर्जी डॉक्टर, ऐसे खुला राज  

जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार, सभी कोरोना पॉजिटिव 

बिहार की महिला डॉक्टर ने  सोसाइटी की 18 मंजिल से कूदकर दी जान

 कोरोना से जंग हार गए एक्टर राहुल, आखिरी पोस्ट में बयां की तकलीफ

स्वतंत्रता सेनानी ससुर को  बहु ने डंडों से पीटा, हुई गिरफ्तार

 तिहरे हत्याकांड से बरी होने के लिए फिर तीन लोगों की कर दिया हत्या 

वडोदरा पुलिस का RTO से अजीबोगरीब सवाल- क्या SUV में बलात्कार करने लायक होती है जगह?

दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी  मारपीट कर ससुरालियों ने  घर से निकाला, छह नामजद

Leave a Reply

error: Content is protected !!