शिक्षक संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई दरौली के सचिव संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वौश्विक महामारी कोरोना काल में प्रखंड के सभी कोटि के शिक्षकों का दो महिनों से वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। रमजान का पाक महीना चल रहा है महान पर्व ईद आने वाला है, जिसके कारण सभी कोटि के शिक्षक शारिरिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। प्रखंड के बहुत से ऐसे शिक्षक है जिनके परिजन बीमार है और पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं।पर सरकार व विभागीय अधिकारी उदासीन है।
स्मरणीय है जनवरी 2020 से महंगाई का अन्तरवेतन और जनवरी 2016 से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) कार्य में लगे लगभग 90 शिक्षकों का मानदेय भुगतान विभागीय पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण अभी तक नहीं हुआ,जो बहुत ही दुखद व निन्दनीय है। इसके साथ ही जिला प्राधिकार सीवान से वहाल शिक्षकों का नवंबर 2020 से अप्रशिक्षित का हवाला देकर सरकार पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक वेतन भुगतान नहीं होने से भूखमरी का शिकार हो गए हैं। सरकार को इस वैश्विक आपदा काल में मानवीय संवेदना के आधार पर वेतन भुगतान करना चाहिए।
यह भी पढ़े
आइस्क्रीम बेचने वाला युवक कोरोना काल में बन गया फर्जी डॉक्टर, ऐसे खुला राज
जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार, सभी कोरोना पॉजिटिव
बिहार की महिला डॉक्टर ने सोसाइटी की 18 मंजिल से कूदकर दी जान
कोरोना से जंग हार गए एक्टर राहुल, आखिरी पोस्ट में बयां की तकलीफ
स्वतंत्रता सेनानी ससुर को बहु ने डंडों से पीटा, हुई गिरफ्तार
तिहरे हत्याकांड से बरी होने के लिए फिर तीन लोगों की कर दिया हत्या
वडोदरा पुलिस का RTO से अजीबोगरीब सवाल- क्या SUV में बलात्कार करने लायक होती है जगह?
दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाला, छह नामजद