देवर ने धारदार हथियार से गला रेत की भाभी की हत्या, गिरफ्तार

 

देवर ने धारदार हथियार से गला रेत की भाभी की हत्या, गिरफ्तार
: हत्या के पहले दुष्कर्म करने की आशंका लगा आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की पकड़ी पंचायत के पकड़ी गाव में एक विवाहिता की उसके देवर ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या से पहले महिला के साथ देवर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। देवर ने अपनी ही भाभी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। बताया जाता है कि पकड़ी गांव के राजकुमार महतो की 28 वर्षीया पुत्री पूनम देवी की हत्या गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के विजयी महतो का पुत्र व महिला का देवर चुन्नू महतो ने कर दी। परिजनों के अनुसार देवर अपनी भाभी को बार-बार हत्या करने की धमकी भी देता था। परिजनों ने बताया कि हत्यारा देवर शनिवार की दस बजे रात विवाहिता के मायके पकड़ी गांव आया हुआ था। जिसको परिजन मेहमान समझकर घर रख लिया। परिजनों के अनुसार देवर हमेशा विवाहिता के घर आया करता था। शनिवार की रात को भोजन करने के बाद महिला को घर के बगल में स्थित स्वामीनाथ साह के सब्जी के खेत में ले जाकर पहले दुष्कर्म करने की आशंका जाहिर की जा रही है। धारदार हथियार से अपनी भाभी पूनम देवी की गला रेत हत्या कर करने के बाद हत्यारा देवर चुन्नू महतो रात में ही फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि रात में जब मृतिका के पुत्र पानी के लिए रोने लगा तब परिजन इसके मां को खोजबीन करने लगे मृतिका के मां जब घर के बगल स्थित सब्जी की खेत मे शव पड़ा था। बताया जाता है कि पूनम देवी का पति जगुमहतो विदेश में रहता है। इसलिए पूनम देवी अपने मायके पकड़ी गांव में अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी।
हत्यारा देवर गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के विजयी महतो का पुत्र चुन्नू महतो है। वह अपराधी प्रवृति का है जो पूर्व में हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित वर्मा, एएसआई संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है। इधर पकड़ी पंचायत के मुखिया तारकेश्वर शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि की योजना के तहत परिजनों को तीन हजार की सहायता राशि दी। जबकि पूर्व मुखिया मुन्ना पाल ने मृतिका के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए 15 सौ रुपये अपनी जेब से दिया।इधर बड़हरिया पुलिस ने मांझा थाना की पुलिस के सहयोग से परशुराम पूरब टोला से खून से सने चाकू और खून के धब्बे वाले कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े

आइस्क्रीम बेचने वाला युवक कोरोना काल में बन गया फर्जी डॉक्टर, ऐसे खुला राज  

जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार, सभी कोरोना पॉजिटिव 

बिहार की महिला डॉक्टर ने  सोसाइटी की 18 मंजिल से कूदकर दी जान

 कोरोना से जंग हार गए एक्टर राहुल, आखिरी पोस्ट में बयां की तकलीफ

स्वतंत्रता सेनानी ससुर को  बहु ने डंडों से पीटा, हुई गिरफ्तार

 तिहरे हत्याकांड से बरी होने के लिए फिर तीन लोगों की कर दिया हत्या 

वडोदरा पुलिस का RTO से अजीबोगरीब सवाल- क्या SUV में बलात्कार करने लायक होती है जगह?

दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी  मारपीट कर ससुरालियों ने  घर से निकाला, छह नामजद

Leave a Reply

error: Content is protected !!