कोरोना टीका का रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोरोना का टीका लगाने का काम रविवार से सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हो गया । सरकार द्वारा जैसे ही रविवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो
को टीकाकरण करने की घोषणा की गई । टीका लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच
गए । अस्पताल में बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगो ने पहले हम पहले हम के चक्कर में सोशल डिस्टेंडिंग तक भूल गए और एक दूसरे से धक्का मुक्की कर रजिस्ट्रेशन काउंटर के खिड़की तक पहुंचने का प्रयास करने लगे । कुछ लोग तो रजिस्ट्रेशन कक्ष के अंदर तक घुस गए । एक तरफ लोग कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी
पर रहने की बात करते है । वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को तोड इस महामारी को अपने सहारे अपने
परिवार तक ले जाने का दावत देते देखे गए । अस्पताल में तैनात होम गार्ड के जवानों द्वारा कक्ष
से बाहर जाने तथा दूरी बना कर खड़ा होने का हिदायत देते देखे गए लेकिन किसी पर इसका असर नहीं दिखा ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंडिंग नहीं बनाए रखने
पर टिका लेने से पूर्व संक्रमित हो सकते है । उन्होंने कहा कि भीड़ करने से काम में बाधा उत्पन्न
होती है । उन्होंने कहा कि टीका लेने के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन करे ।
यह भी पढ़े
आइस्क्रीम बेचने वाला युवक कोरोना काल में बन गया फर्जी डॉक्टर, ऐसे खुला राज
जेल से 13 खूंखार कैदी रेलिंग काटकर फरार, सभी कोरोना पॉजिटिव
बिहार की महिला डॉक्टर ने सोसाइटी की 18 मंजिल से कूदकर दी जान
कोरोना से जंग हार गए एक्टर राहुल, आखिरी पोस्ट में बयां की तकलीफ
स्वतंत्रता सेनानी ससुर को बहु ने डंडों से पीटा, हुई गिरफ्तार
तिहरे हत्याकांड से बरी होने के लिए फिर तीन लोगों की कर दिया हत्या
वडोदरा पुलिस का RTO से अजीबोगरीब सवाल- क्या SUV में बलात्कार करने लायक होती है जगह?
दूसरी पत्नी का विरोध करने पर पहली पत्नी मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाला, छह नामजद