कोविंड-19 के उलंघन के आरोप में सीओ सुशील कुमार ने जाप ने पप्पू यादव के बिरुद्ध कराई प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पर अमनौर के अंचलाधिकारी ने कोविंड 19 के उलंघन के मामले में रविवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अमनौर स्थित विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में रखे गए पंचायत एम्बुलेंस को देखने के लिए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा काफिले लेकर पहुंचने पर लॉक डाउन के उलंघन का आरोप लगायहै।इससे जाप नेता धीरे धीरे मुश्किल में पड़ते दिख रहे है।दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सूचक अमनौर सीओ ने बताया कि 05 मई को बिहार में संपूर्ण लॉक डाउन प्रभावी होने के बाद पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 07 मई को अपने दल बल के साथ बिना अनुमति के 25-30 की संख्या में सरकारी सामुदायिक भवन परिसर में प्रवेश कर नियमो का उलंघन किया है.जबकि शनिवार को एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने को लेकर एक अन्य प्राथमिकी भी स्थानीय थाने में ही दर्ज कराई जा चुकी है.अब एम्बुलेंस मामलें में लगातार पूर्व सांसद राजेश रंजन पर शिकंजा कसता दिख रहा है,अमनौर के एम्बुलेंस प्रकरण धीरे धीरे राजनीत रूप लेते जा रहा है।
यह भी पढ़े
सवा दो लाख के बदले मात्र तीस हजार मास्क का हुआ वितरण
सीएम नीतीश की भावुक अपील,कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ दें.
ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, शव सड़क पर छोड़ा.
कचरे के ढेर में मिले दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर.