दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने किया थाने का घेराव

दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने किया थाने का घेराव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के गोरेयाकोठी बाजार और आसपास के बाजारों पर रहने वाले किन्नरों ने दर्जनों की संख्या में गोरेयाकोठी थाना परिसर का घेराव किया और मांगे रखीं। लॉकडाउन के गाइडलाइन के कारण दुकानों के बंद होने और आर्केस्ट्रा पर पाबंदी से रोजगार के अवसर खत्म होने नाराज किन्नरों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। किन्नरों के प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। पुलिस अधिकारियों को यह समझ में आ रहा था कि इन्हें कैसे शांत किया जाय।
किन्नरों का कहना है कि जिस प्रकार से बिहार में सरकार के आदेश पर पूरे बिहार में लॉकडाउन के नियमों के तहत शादी-विवाह के मौकों पर नाचने-गाने पाबंदी लगा दी गई है, हमारा जीना मुश्किल हो गया है। बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाये जाने से दुकानें बंद रहने और आर्केस्ट्रा पर पाबंदी की वजह से हम लोगों का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। हमलोग भुखमरी के कगार पर आ गये है। सरकार को हमारे लिए रोजी -रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए।
बाद में लोगों को समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित किन्नर शांत हो सके। पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं को आला अफसरों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े

मानवता का ज्ञान हमे अपनी मां और दूसरों की मां में भेद सिखाती है.तभी तो अपनी जिभ्या के स्वाद खातिर एक मेमने के सामने उसकी मां को काटकर खा जाते हैं

 सवा दो लाख के बदले मात्र तीस हजार मास्क का हुआ वितरण 

सीएम नीतीश की भावुक अपील,कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ दें.

ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, शव सड़क पर छोड़ा.

कचरे के ढेर में मिले दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!