शर्त्तों में छूट देकर कोरोना से मुकाबले के लिए पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र ने 741 करोड़ की राशि जारी की

 

शर्त्तों में छूट देकर कोरोना से मुकाबले के लिए पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र ने 741 करोड़ की राशि जारी की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* इस साल शहरी निकायों को मिलने वाली 1827 करोड़ की राशि की पहली किस्त भी तत्काल जारी की जाय

* इसके पहले 02 मई को राज्य आपदा राहत कोष में 566.40 करोड़ की राशि बिहार को मिल चुकी है

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने जानकारी दी है कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर इस साल बिहार की पंचायती राज संस्थाओं को मिलने वाली 3,709 करोड़ की राशि में से कोरोना से मुकाबले के लिए पहली किस्त के तौर पर उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 741.8 करोड़ केंद्र सरकार ने तमाम शर्त्तों को शिथिल करते हुए दो माह पहले ही जारी कर दी है। इसके पहले विगत 2 मई को राज्य आपदा राहत कोष में भी केंद्र ने बिहार को 566.40 करोड़ रुपये दिया है जिसकी आधी राशि कोविड की रोकथाम पर खर्च की जा सकती है।

उन्होंने केंद्र से आग्रह किया है कि पंचायती राज संस्थाओं की तरह ही 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर इस साल शहरी निकायों को मिलने वाली 1827 करोड़ की राशि की पहली किस्त भी तत्काल जारी की जाय।

श्री मोदी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को यह राशि अमूमन जून के अंत में विगत वर्ष प्राप्त राशि के खर्च की कम से कम 20 प्रतिशत ग्राम पंचायतों की औपबंधिक अंकेक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जारी की जाती, मगर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शर्त्तों को शिथिल कर दो माह पूर्व ही पहली किस्त की राशि के तौर पर 25 राज्यों के लिए 8923.8 करोड़ रुपये केंद्र ने जारी कर दिया है।

यह अनटाइड (UNTIDE) ग्रांट है, जिसका इस्तेमाल पंचायती राज संस्थाएं अन्य कार्यों के अलावा कोविड महामारी से मुकाबले के लिए भी कर सकती है।

यह भी पढ़े

पत्रकार और राजनीतिक नामधारी गिद्ध गर्व के साथ ब्रेकिंग न्यूज बनाने में व्यस्त हैं।

AMU पर कहर बनकर टूटा कोरोना, 20 दिन में 17 प्रोफेसरों की मौत,CBI जांच की मांग

कोरोना संक्रमित आजम खां की तबीयत बिगड़ी, सीतापुर जेल से बेटे के साथ लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती

छोटे भाई ने  प्रेम विवाह किया तो बड़े भाई को गंवानी पड़ी जान

सारण के बनियापुर में अपराधियों ने गला रेतकर दो की कर दी हत्‍या

Leave a Reply

error: Content is protected !!