तेज आंधी और बरसात से जन जीवन अस्त – व्यस्त,सड़को पे पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
सैकड़ो गांवो में कई घण्टो तक बिजली रही बाधित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित सभी जगहों पर सोमवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच आई तेज आंधी व हल्की बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया. तेज हवाओऔर बारिस से लोगो को बहुत नुकसान पहुचाया है।ज्ञात हो कि सुबह के 4 बजे एकाएक तेज हवाओं और तूफान के साथ बारिस होने लगी और देखते देखते लोगो के छप्पर, टिन के शेड उड़ गये और कई पेड़ो की डालियां टूटकर गिर गई और पेड़ो मे लगे फल भी टूट कर जमीन पर बिखर गए।
आंधी व तेज तूफ़ान की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई.सुबह के समय बिजली नही रहने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।रघुनाथपुर बाजार जो शहरी फीडर है को छोड़कर बाकी के सैकड़ो गांवो में दिन के दोपहर तक बिजली गायब रही जिसकारण लोगो के पानी टँकी खाली हो गए थे यहां तक कि बहुतो के मोबाइल भी डाउन हो गए थे।
यह भी पढ़े
सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत
संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।
कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं