गड़खा के मध्य विधालय में समुदाय किचेन शुरू
●गरीब ,निर्धन, असहाय और जरूरतमंदों को मिलेगी दोनों वक्त की भोजन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
लॉकडाउन से जहां गरीब और असहाय के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गड़खा के आदर्श मध्य विद्यालय कदना में सोमवार से समुदायक किचेन का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सुबह में 5 दर्जन से अधिक लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन कराया गया।मौके पर जिप अध्यक्ष सह जदयू के वरीय नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल,सीओ मो इस्लाइल, थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार, हेडमास्टर भूषण सिंह समेत अन्य लोग व्यवस्था की देखरेख में लगे हुए थे। श्री विकल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों की काम बन्द हैं।ऐसे में राज्य सरकार द्वारा असहाय, नि:शक्त निर्धन गरीब और जरूरतमंदों को दोनों वक्त की भोजन उपलब्ध कराई जाएगी। सीओ मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि जितने भी जरूरतमंद लोग हैं। यहां आकर पर भोजन कर सकते हैं।सुबह 10 बजे से भोजन शुरू हो जाएगी।शाम में भी भोजन उपलब्ध रहेंगी। हेडमास्टर भूषण सिंह ने बताया कि पहले दिन 62 लोगों को दाल चावल सब्जी और सलाद की भोजन कराई गई।
यह भी पढ़े
कोरोना पॉजिटिव आसाराम ने खटखटाया राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा, इलाज के लिए मांगी बेल
बक्सर में गंगा में बहती मिलीं 30 से ज्यादा लाशें, कोरोना से मौत के बाद फेंके गए शव?
दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई युवती के साथ बलात्कार, बाद में कोरोना से मौत, केस दर्ज
जज के पिता से सम्बंधित मीडिया में छपी खबर तथ्य से परे- सचिव
छपरा DM की वैक्सीनेशन अपील को कर्मचारी ने किया था अनसुना, कोरोना से हुई मौत
पटना हाईकोर्ट पहुंचा छपरा एंबुलेंस विवाद, राजीव प्रताप रूडी और DM के खिलाफ FIR की मांग