पप्पू यादव की गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ’- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पप्पू यादव के ऊपर हुई कार्रवाई पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने ही ससरकार को घेरा है. मांझी ने गिरफ्तारी को मानवता के खिलाफ बताया है. पूर्व सीएम के इस ट्वीट से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.
हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने ट्वीट कल लिखा है कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है. ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है. मांझी का ट्वीट ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है.
इधर, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया है. मिश्रा ने लिखा, ‘गिरफ्तारी तो उनकी होनी चाहिए थी जिनलोगों ने सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस को खुद की संपत्ति समझ लिया था. मैं आपकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूँ.’
पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार- बताते चलें कि आज सुबह पप्पू यादव को पटना पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और फिर उनकी गिरफ्तारी की सूचना आई. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पटना सदर के डीएसपी ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ़्तार किया जाए, ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच के बाद ही कोई कारवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जन आक्रोश होना लाजमी है।
वहीं माले के राज्य सचिव कुणाल ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना के दौर में राज्य सरकार खुद फेल है, लेकिन जो कुछ लोग मरीजों की सेवा में उतरे हुए हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
ये भी पढ़े…
- दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!-पप्पू यादव
- अकेला पाकर साले की पत्नी से कर बैठा दुष्कर्म,ससुराल आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सआदत हसन मंटो ऐसे साहित्यकार रहे जो अपने समय से आगे की रचनाएँ लिख डाले.
- 11 मई 1998 को पोखरण में तीन बमों के सफल परीक्षण के साथ भारत न्यूक्लियर स्टेट बन गया.
- रेमडेसिविर की क्यों हो रही है कालाबाजारी?
- क्या एक और घातक लहर के लिए तैयार रहना होगा?