Raghunathpur: राजद नेता व समाजसेवी कपिलदेव यादव का निधन,शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कौसड निवासी राजद के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी कपिलदेव यादव का सोमवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। जिसके साथ ही राजद समर्थकों सहित उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। कपिलदेव यादव प्रखड़ में काका के नाम से प्रसिद्ध थे।
वे 1974 के आंदोलन से उभरे हुए नेता थे। जो सामाजिक कार्यो मे काफी रुचि रखते थे। किसी भी नेता से मिलकर गांव का विकास कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। इनके निधन पर जद यू नेता व पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर ने कहा कि कपिलदेव यादव के निधन से उन्हें गहरा दुःख पहुँचा है। पार्टी के सच्चे व समर्पित कार्यकर्ता थे।
इनके निधन पर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, अनिल यादव, धन जी यादव, नूरआलम खान, मुन्ना अंसारी, योगेंद्र भगत, नागेन्द्र माझी, विक्रांत सिंह सहित अन्य लोगो ने शोक प्रकट किया।
यह भी पढ़े
मांझी के धनी छपरा में चौदह दिनों के भीतर भाभी पत्नी और फिर पति समेत चार लोगों की कोरोना से हो गई मौत
जयप्रभा सेतु अब कोविड संक्रमित शवो के निपटारे का साधन बना
करोना के मामले में लगातार आ रही कमी
पप्पू यादव की गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ’- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी.
अकेला पाकर साले की पत्नी से कर बैठा दुष्कर्म,ससुराल आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार