Balia: घर पर ही मनाए भगवान परशुराम जन्मोत्सव: राजेश कुमार मिश्र
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
14 मई शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार सनातनियों के गौरव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव है। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ बलिया जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी भाई सनातन धर्म प्रेमी व समाज बंधु सभी भगवान परशुराम का जन्म उत्सव अपने-अपने घरों पर ही मनाए।
साथ ही साथ 11 दीप जला कर के ईश्वर से सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करें सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना को चरितार्थ करें। शासन- प्रशासन के द्वारा दिए गए समय-समय पर दिशा निर्देशों का पालन करें व अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएं तथा संध्या समय घर पर भगवान परशुराम जी की छवि स्थापित करके आरती करें और घरों पर ही दीपदान करें।
वैश्विक संकट से जगत की रक्षा और सभी का कल्याण हो ऐसी भगवान परशुराम जी से प्रार्थना व कामना करें और सभी घर पर रहे स्वस्थ रहें, सामर्थ्य अनुसार सहयोग करें। अनुशासन से जल्द ही कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। ऐसी कामना भगवान परशुराम जी से करता हूं।
यह भी पढ़े
मांझी के धनी छपरा में चौदह दिनों के भीतर भाभी पत्नी और फिर पति समेत चार लोगों की कोरोना से हो गई मौत
जयप्रभा सेतु अब कोविड संक्रमित शवो के निपटारे का साधन बना
करोना के मामले में लगातार आ रही कमी
पप्पू यादव की गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ’- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी.
अकेला पाकर साले की पत्नी से कर बैठा दुष्कर्म,ससुराल आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार