बिहार की कुव्यवस्था को उजागर करने वाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की एआईएसएफ ने की मांग
निर्दोष जाप सुप्रीमो को तुरंत रिहा और दोषी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को शीघ्र गिरफ्तार करे राज्य सरकार;अमित नयन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा, सारण (बिहार):
11 मई 2021 को एआईएसएफ सारण जिला परिषद के साथियों ने एंबुलेंस कांड मामले में मधेपुरा के पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के पटना से गिरफ्तारी के विरोध में अपने निवास स्थान से ही कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए तख्तियों एवं कार्डबोर्ड के माध्यम से बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला।
एआईएसएफ जिला सचिव अमित ने खेद जताते हुए कहा कि एंबुलेंस मामले में गिरफ्तार मधेपुरा के पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को बिना शर्त शीघ्र सम्मानजनक रूप से रिहा करें राज्य सरकार। उन्होंने बिहार की बदहाली को उजागर करने वाले पप्पू यादव के गिरफ्तारी पर कई सवाल उठाए? एआईएसएफ जिला सचिव ने कहा कि कैसा समय आ गया है निर्दोष को सजा और दोषी को मजा। उन्होंने एंबुलेंस परिचालन मामले में लापरवाही को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए उन पर अपराधिक मुकदमा चलाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की।
जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहां की जो सरकार की पोल खोलता है सरकार उसे सम्मानित करने के बजाए उसे सजा मुकर्रर करती है। यही डबल इंजन सरकार की परिपाटी है।
आक्रोश प्रकट करने वाले में अमन प्रताप यादव,पियूष मिश्रा, सोनू कुमार, नंदन कुमार, रवीश सुमन, आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मांझी के धनी छपरा में चौदह दिनों के भीतर भाभी पत्नी और फिर पति समेत चार लोगों की कोरोना से हो गई मौत
जयप्रभा सेतु अब कोविड संक्रमित शवो के निपटारे का साधन बना
करोना के मामले में लगातार आ रही कमी
पप्पू यादव की गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ’- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी.
अकेला पाकर साले की पत्नी से कर बैठा दुष्कर्म,ससुराल आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार