कोरोना महामारी में राजनीति बन्द हो : पूर्व विधायक
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
कोरोना महामारी के समय विरोधी दल के नेता राजनीति कर रहे हैं, पूर्व सांसद जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने सारण के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी जी पर बेबुनियाद अनर्गल आरोप लगा कर स्वच्छ – साफ बढ़ते लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया है। उक्त बातें गड़खा के पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी ने कही।
उन्होंने पप्पू यादव को चेताते हुए कहाकि किसी व्यक्ति पर आरोप लगाने से पहले उनको अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिये!सांसद रूड़ी के सांसद कोष से एम्बुलेंस देने पर सारण के लोग बधाई दे रहे हैं, इससे हजारों लोगों की जानें बच रही है, चालक के आभाव से कई पंचायतों से एम्बुलेंस आकर लगा दिया, इनमें सांसद की क्या दोष है।लोकप्रिय सांसद को एक सोची समझी साजिस के तहत उनके बढ़ते लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे जनता सब समझ रही है।
यह भी पढ़े
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी
आपसी विवाद में हुई मारपीट,पीड़िता ने देवर पर छेड़खानी का लगाया आरोप