गोपालगंज में सरकारी शिक्षण संस्थानों में बनेगा कोविड19 टिकाकरण केंद्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले की सभी पंचायतों/ गांवों में अवस्थित सभी उच्चतर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक ,नव उत्क्रमित माध्यमिक,मध्य विद्यालय में कोविड-19का टीकाकरण कार्यक्रम हेतु केंद्र स्थापित करने क लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश।अपने जारी आदेश में गोपालगंज की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन गोपालगंज के द्वारा संबंधित विभाग के सभीे कर्मी जैसे कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड साधन सेवी सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को केंद्र पर यथावश्यक सहयोग कर टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी अपनी महती भूमिका निभाने को कहा है। इसके संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालयों को खोलकर वहां पर स्थित संचालित होने वाले भैक्सीनेशन केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्ति शिक्षक, शिक्षिकाओं को आदेश का अनुपालन कराने का कार्य करेंगे।साथ ही डी ई ओ गोपालगंज के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि वैसे विद्यालय जहां पर साउंड सिस्टम उपलब्ध है , वे उन साउंड सिस्टम को भी कोविड-19 भेक्सिनेशन सेंटर की प्रभारी पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। नामित केंद्र पर सहयोग के लिए अपने विद्यालय के 1 या 2 शिक्षक /शिक्षिकाओं को भी उद्घघोषण के लिए अधिकृत करेंगे। वे सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जो कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम रोज ले लिया है , उनके संबंध में आदेश दिया है कि उन्हें द्वित्तीय डोज भी लेना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन भुगतान इत्यादि को अवरुद्ध किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । जिले के सभी डीपीओ सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय , तथा प्रखंडाधीन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा कोविड भेक्सिनेसन का द्वितीय डोज लगवाने का कार्य करेंगे।भेक्सिनेसन लगाए जाने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर अपनी मासिक विवरणी के साथ संलग्न कर डी पी ओ स्थापना को समर्पित करने का कार्य करेंगे। अपने आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज ने यह भी कहा है कि 44 वर्ष की आयु तक के वैसे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा कर्मी जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का प्रथम डोज टीकाकरण नहीं लगवाए हैं , वे सभी निश्चित रूप से विहित्त प्रक्रिया के तहत अपना-अपना वैक्सीनेशन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेें सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने अपने मुख्यालय में प्रखंड विकास अधिकारी के साथ हमेशा संपर्क में बने रहेगें । जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों को कड़ाई के साथ आदेश का अनुपालन करने हेतु आदेश जारी किया गया है ।आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन कराने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में डी पी ओ सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम को हथुआ अनुमंडल तथा योजना एवं लेखा डी पी ओ को गोपालगंज अनुमंडल के लिए नामित किया गया है
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी